दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबर कर ली है। इस प्रकार भारतीय टीम 19 जून को बैंगलोर में होने वाले आखिरी व निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।
सीरीज में भारत की दूसरी जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने प्रमुख भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर व ऋषभ पंत फेल रहे, लेकिन हार्दिक पांड्या (46) और दिनेश कार्तिक (55) ने टीम को 169 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
खान के खतरनाक बाउंसर पर मार्को यान्सिन घायल
आवेश खान ने मुकाबले में चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अपनी गेंदबाजी स्पेल के दौरान आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मार्को यान्सिन को ऐसा बाउंसर फेंका, जिस पर वो बाल-बाल बचें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना 14वें ओवर में हुई, जब आवेश खान मार्को यान्सिन को गेंदबाजी कर रहे थे।
74 रन पर 6 विकेट गंवाकर अफ्रीकी टीम संघर्ष कर थी और मैच उनके हाथ से लगभग निकल चुका था। हालांकि, यान्सिन ने कुछ जोरदार शॉट्स लगाते हुए कहानी को बदलने की कोशिश की। दबाव में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आवेश खान को बाउंड्री मारने की कोशिश की। इस दौरान यान्सिन आवेश खान के बाउंसर को पूरी तरह चूक गए और गेंद जाकर उनके हेलमेट पर लगी। इस दौरान वह काफी दर्द में थे और खेल को काफी देर तक रोकना पड़ा था।
यहां देखिए वीडियो
#AveshKhan bouncer hits #MarcoJansen on helmet pic.twitter.com/ONC4zZee05
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) June 17, 2022
सभी भारतीय खिलाड़ी सहानुभूति दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की ओर बढ़े उनसे पूछा कि क्या वह ठीक है। इसके बाद मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और प्रोटियाज फिजियो ने बल्लेबाज की जांच की और ठीक पाया। यान्सिन ने फिर खेलना शुरू किया, लेकिन अगली ही गेंद पर आवेश खान ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 87 रनों पर समेट दिया और मुकाबला 82 रन से जीत लिया।