कोलकाता के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हुए आगबबूला, देखें वीडियो

मैच समाप्त होने के बाद मुंबई के कप्तान काफी निराश नजर आए और प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
कोलकाता के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हुए आगबबूला, देखें वीडियो

इंडियन टी-20 लीग 2022 में मुंबई टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक हुई है। टीम ने अब तक खेले अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं। इस कारण से कई विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना की है। पांच बार की चैंपियन टीम को 2022 सीजन में जीत का इंतजार है।

Advertisment

बुधवार को कोलकाता के खिलाफ भी उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पैंट कमिंस ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी 41 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली। मैच समाप्त होने के बाद मुंबई के कप्तान काफी निराश नजर आए और प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए।

रोहित के लहजे से प्रशंसक हुए हैरान

दरअसल मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान वह ब्रॉडकास्टर के सवाल स्पष्ट रूप से नहीं सुन सके तो गुस्से में आवाज में बढ़ाने को बोला। प्रशंसक उनके इस तरह के लहजे से चौंक गए, क्योंकि आमतौर पर रोहित शर्मा शांत स्वभाव में दिखते हैं। उनका इस तरह आपा खोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना गया, 'आवाज बढ़ाओ यार उसका'। हालांकि उन्होंने इसके बाद आतिशी पारी के लिए पैट कमिंस की तारीफ की। सलामी बल्लेबाज ने यहां तक कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर से इस तरह की पारी खेलने की उम्मीद नहीं थी। शर्मा ने यह भी कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल होगा।

पैट कमिंस की तारीफ की

Advertisment

रोहित शर्मा ने कहा, कमिंस से कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह आएगा और इस तरह खेलेगा। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई। बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। आखिरी 4-5 ओवरों में 70 से ज्यादा रन बनाना बल्लेबाजी इकाई की ओर से शानदार प्रयास था। हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की।

उन्होंने कहा, जब भी आपके पास बोर्ड पर रन होते हैं, तो आपके पास हमेशा बढ़त होता है। हमने उनके 5 विकेट गिराए। वेंकटेश और पैट ने काफी अच्छा खेला। इस हार को पचा पाना मुश्किल होगा। हमें आगे बहुत मेहनत करने की जरूरत है।

Cricket News General News T20-2022 Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Kolkata