वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने अंतिम ओवर में सिक्स लगाकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद क्रिकेट जगत में पटेल की उस पारी की काफी सराहना हो रही है। इस बीच दूसरे वनडे की अपनी पारी पर अक्षर पटेल ने प्रतिक्रिया दी है।
अब दोनों टीमें तीसरे व आखिरी वनडे में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए थे और तीसरे वनडे में उनके खेलने पर संशय है।
अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह स्पेशल पारी है। यह महत्वपूर्ण समय पर आया और इसने टीम को सीरीज जीतने में मदद की। हमने इंडियन टी-20 लीग में ऐसा ही किया है। हमें बस शांत रहने और इच्छा को बनाए रखने की जरूरत थी। मैं लगभग 5 साल बाद वनडे खेल रहा था। मैं अपनी टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं।'
जानिए अक्षर पटेल के करीबी दोस्त ने क्या कहा
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अक्षर पटेल के करीबी दोस्त विजय पटेल ने बताया कि, 'अक्षर एक ठेठ लड़का है। वह कभी दबाव महसूस नहीं करता। छोटे शहर से आने वाले लड़के सख्त और निडर होते हैं। मैं अक्षर को गुजरात के लिए अंडर-16 दिनों से जानता हूं। वह बहुत फोकस और मेंटल रिलैक्स इंसान है। भारत के लिए खेलना या सफलता मिलने के बाद भी वह नहीं बदला है। वह अभी भी बहुत विनम्र है।
विजय पटेल ने बताया कि आज अक्षर से बात की। वह वास्तव में खुश था। वह अपनी जिंदगी और क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा है। वह इतना खुशमिजाज है कि जब वह आसपास होता है तो ड्रेसिंग रूम का माहौल अलग होता है। वह अन्य खिलाड़ियों को अपने साथ आनंदित करता है।
कोच रह चुके विजय पटेल ने आगे कहा कि कुछ समय पहले एक दौर था जब जडेजा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो अक्षर को लगभग भुला दिया गया था। हालांकि, अक्षर पटेल इसे लेकर पूरी तरह से निश्चिंत नजर आया। उसने मुझसे कहा कि 'चिंता मत करो सर। आगे देख लेंगे।'