Advertisment

जानिए कौन है आयुष बडोनी?, जिन्होंने अपने सफल इंडियन टी-20 लीग डेब्यू का सारा श्रेय गौतम गंभीर को दिया

आयुष बडोनी ने अपने पहले ही इंडियन टी-20 लीग मैच में तहलका मचा दिया। उन्होंने गुजरात के खिलाफ लखनऊ की डूबती हुई पारी को पार लगाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ayush Badoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

Ayush Badoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

आयुष बडोनी ने अपने पहले ही इंडियन टी-20 लीग मैच में तहलका मचा दिया। उन्होंने गुजरात के खिलाफ लखनऊ की डूबती हुई पारी को पार लगाया और दीपक हुड्डा के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। आयुष ने कठिन परिस्थितियों में शानदार अर्धशतक बनाकर सबका दिल जीत लिया।

Advertisment

एक समय लखनऊ 29 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। इसी समय क्रीज पर आयुष बडोनी आए और उन काफी दबाव था। हालांकि, 22 वर्षीय बडोनी ने एक बार सेट हो जाने के बाद शानदार शॉट्स लगाए। उन्होंने 41 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि लखनऊ को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

अब मैच के बाद आयुष बडोनी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु गौतम गंभीर को दिया है। एक इंटरव्यू में बडोनी ने कहा कि वह बदकिस्मत थे कि दिल्ली की टीम से बाहर हो गए। तीन साल वह मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। लेकिन दायें हाथ के बल्लेबाज ने गौतम गंभीर को उनका समर्थन और सलाह देने के लिए आभार व्यक्त किया।

गौतम गंभीर का आभार किया व्यक्त

Advertisment

एमएसएन डॉट कॉम के मुताबिक आयुष बडोनी ने कहा, मुझे दिल्ली के लिए मौका नहीं मिला। मैंने अपना खेल बेहतर किया, नए शॉट आजमाए, नए शॉट सीखे और इससे मुझे टी-20 क्रिकेट में मदद मिली। मेरा नाम नीलामी में तीन साल से आ रहा था, लेकिन मैं अनसोल्ड रहा। जब इस बार नीलामी में मेरा नाम आया तो धड़कनें तेज हो गईं।

उन्होंने आगे कहा, गौतम भैया ने मेरा समर्थन किया। उन्होंने मुझे सिर्फ गेंद पर फोकस करने को कहा, गेंदबाज पर नहीं। इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। उन्होंने यह कहते हुए कि सीनियर खिलाड़ी मैच की स्थिति संभाल लेगें, मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा। इस प्रकार मैं खुलकर खेल सका।

आयुष बडोनी के बारे में

Advertisment

आयुष बडोनी की उम्र 22 साल है और वह दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का अभी मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाई। उन्होंने एक बार श्रीलंका के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 185 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं आयुष ने 2018 में अंडर-19 एशिय कप फाइनल में 28 गेंदों में 52 रन बनाए थे। 2018 में हुए इस टूर्नामेंट में बडोनी ने चार मैचों में 83 की औसत से 186 रन बनाए थे। वह ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

उन्होंने 11 जनवरी 2021 को दिल्ली के लिए 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 क्रिकेट की शुरुआत की। फरवरी 2022 में लखनऊ फ्रेंचाइजी बडोनी को मेगा नीलामी में खरीदा।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow