Advertisment

एटीट्यूड तो देखिए आजम खान का, अपनी तुलना सूर्यकुमार के साथ करने पर दिया बड़ा बयान

PSL 2023 में शुक्रवार को खेले गए 13वें मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ आजम खान ने 42 गेंदों में धमाकेदार 97 रनों की पारी खेली थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Azam Khan and Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

Azam Khan and Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शुक्रवार को खेले गए 13वें मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ आजम खान ने 42 गेंदों में धमाकेदार 97 रनों की पारी खेली। इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 चौके और आठ छक्के जड़े। जिसकी मदद से इस्लामाबाद ने 220/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Advertisment

एक वक्त जब इस्लामाबाद की टीम 9.5 ओवर में 71 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी तो पांचवें नंबर पर आजम खान बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने आसिफ अली के साथ 5वें विकेट के लिए 45 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी निभाई। उनके इस शानदार पारी के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से तुलना की जाने लगी।

हालांकि, आजम खान ने खुलासा किया कि वह टीम डेविड से काफी इंस्पायर हैं, क्योंकि वे दोनों फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक ही पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हैं।

मैं टिम डेविड से काफी इंस्पायर हूं: आजम खान

Advertisment

पाक टीवी ने आजम के हवाले से कहा, 'मैं जिस पोजिशन पर बल्लेबाजी करता हूं, आप जानते हैं काफी कठिन है। या तो स्कोर चार विकेट पर 40 रन है या दो विकेट पर 180 या 160 है, इसलिए आपको जाकर मैच खत्म करने की जरूरत है। यह वाकई में काफी मुश्किल वाला रोल है। लेकिन आजकल मैं टिम डेविड से काफी इंस्पायर हूं। वह बड़े शॉट लगाता है और मैं उसकी बल्लेबाजी भूमिका को जानता और समझता हूं क्योंकि मैं उसी पोजिशन पर खेलता हूं। सूर्यकुमार अक्सर नीचे खेलते हैं जो टॉप ऑर्डर है।'

ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मुकाबले में आजम खान ने आखिरी के तीन ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। 18वें ओवर में अली के आउट होने के बाद फहीम अशरफ के साथ मिलकर उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। फहीम ने भी 6 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए थे। इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 63 रनों से जीत हासिल की थी।

PSL Quetta Gladiators Cricket News Pakistan General News Azam Khan PAKISTAN SUPER LEAGUE Islamabad United