Advertisment

19 साल का यह पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेगा भारत का काल...! धुआंधार बल्लेबाजी देख उड़ जाएंगी हवाईयां

Check out- Azan Awais incredible innings guides Pakistan U-19 to a comfortable win over India in U19 Asia Cup 2023- अजान अवैस की धमाकेदार बल्लेबाजी ने छुड़ाए भारत के पसीने, पाकिस्तान ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

author-image
Joseph T J
New Update
Azan Awais

Azan Awias (Photo Source: X/Twitter)

ACC अंडर-19 एशिया कप 2023 इस वक्त खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 10 दिसंबर को था। भारत और पाकिस्तान किसी भी टूर्नामेंट में खेलें या चाहे किसी भी खेल में खेले। वह मुकाबला रोमांच से भरा हुआ रहता है। अंडर-19 एशिया कप में हुए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी। और इस जीत के हीरो अजान अवैस रहे जिन्हें नाबाद शतक ठोक टीम को रोमांचक जीत दिलाई। 

Advertisment

अजान अवैस के आगे भारतीय बल्लेबाजों के छूटे पसीने 

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। कप्तान उदय सहारण ने 60 रन और सचिन दास ने 58 रन का योगदान दिया। 

अर्शिन कुलकर्णी जहां 24 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रुद्र पटेल सिर्फ एक रन बना पाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने चार विकेट लिए। आमिर हसन और उबैद शाह ने दो-दो विकेट लिए। अराफात मिन्हास ने एक विकेट लिया। 

Advertisment

पाकिस्तान ने आजम अवैस के शतक की बदौलत महज दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजान अवैस ने 130 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 105 रन की नाबाद पारी खेली। अजान अवैस ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं बख्शा। कप्तान साद बेग ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली।

ओपनिंग बल्लेबाज शमाएल हुसैन 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाजेब खान ने 63 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। अजान अवैस को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह पहली हार है। इससे पहले टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। 

Azan Awais IND vs PAK U19 Asia Cup 2023 India Pakistan