Advertisment

भारत के पास बढ़त, फिर भी पाकिस्तान टी20 विश्व कप में उन्हें हरा सकता है : अजहर महमूद

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का हाई वोल्टेज मैच 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जायेगा, जिसके टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

author-image
Justin Joseph
Oct 07, 2021 14:48 IST
New Update
Azhar Mahmood. (Photo Source: Twitter)

Azhar Mahmood. (Photo Source: Twitter)

दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को टी20 विश्व कप का लंबे समय से इंतजार है, जबकि सबसे ज्यादा इंतजार है तो वह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का है। दोनों देशों के बीच यह हाई वोल्टेज मैच 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जायेगा, जिसके टिकट पहले ही बिक चुके हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ने कहा भले ही भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है और उनके पास बढ़त है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2021 में उन्हें हरा सकता है।

Advertisment

विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड बेहतर

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के मामले में भारत से आगे है, लेकिन विश्व कप में ये आंकड़े बदल जाते हैं। भारत और पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप में 12 मैच खेले हैं, जिसमें वनडे विश्व कप में 7 मैच और टी20 विश्व कप में 5 मैच खेले गये हैं। हर बार भारत को इसमें जीत मिली है। वास्तव में यह एक बेहतरीन रिकॉर्ड है, क्योंकि पाकिस्तान ने हमेशा से एक मजबूत टीम होने का दावा किया है।

हालांकि इस टी20 विश्व कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के पास दुबई में हार का सिलसिला खत्म करने का मौका होगा। इस मामले पर बोलते हुए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ने कहा कि भारत के पास एक बेहतर टीम है और वर्तमान में वह शानदार फॉर्म में है। फिर भी अजहर महमूद ने कहा कि पाकिस्तान इतिहास रच सकता है।

Advertisment

भारत के पास निश्चित रूप से बढ़त

अजहर महमूद ने कहा कि उम्मीद है कि मैच टफ होगा, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि जिस तरह से भारत खेल रहा है और जैसी टीम उनके पास है, निश्चित रूप से भारत के पास बढ़त होगी। लेकिन अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी उस दिन बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो हम भारत को हरा सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते कई वर्षो से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुए हैं और दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी आयोजनों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। हालांकि 2019 विश्व कप के दौरान चीजें बदली और भारत ने जीत का सिलासिला बढ़ाते हुए 89 रन से जीत दर्ज की थी।

#Cricket News #General News #Babar Azam #Pakistan #T20-2021 #T20 World Cup 2021