in

‘बाकी 3 दिन क्या करुंगा’, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो दिन में ही खत्म हुआ टेस्ट तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों के बीच हुए इस मुकाबले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया, क्योंकि पांच दिनों के टेस्ट मुकाबले का रिजल्ट सिर्फ दो दिन में सामने आ गया।

ऐसे नतीजे की उम्मीद दोनों टीमों के अलावा क्रिकेट विशेषज्ञ और फैन्स को भी नहीं थी। फैन्स ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ प्रशंसकों को बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है कि टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में समाप्त हो गया। वहीं कुछ फैन्स ने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड के पिच की आलोचना की और उस पर सवाल उठाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता मैच

मुकाबले की बात करें तो मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 152 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका की ओर से सिर्फ वेरेन ने 64 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में अनुभवी मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन की जोड़ी ने कुछ 6 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में ट्रैविस हेड की 92 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कुल 218 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 36 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चार विकेट झटके, जबकि मार्को यान्सिन ने तीन विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 99 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 34 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन फिर भी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 रनों का लक्ष्य मुश्किल बना दिया और उन्होंने चार विकेट दूसरी पारी में भी लिए। लेकिन अंत में मेजबान टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

भारत WTC Points Table after Bangladesh and India first test match....

WTC Points Table: बांग्लादेश और भारत के पहले टेस्ट मैच के बाद WTC अंकतालिका में बड़े बदलाव, जानें क्या भारत फाइनल में जा पाएगा?

Ramiz Raja रमीज राजा अमित शाह जय शाह (Source: Twitter)

‘अमित शाह ने पाकिस्तान में भी सरकार गिरा दी’- रमीज राजा की कुर्सी जानें की खबर पर फैंस ने लिए मजे