हाल ही में शुरु हुए TNPL के सातवें सीजन का पांचवां मुकाबला आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच कोयंबतूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। तिरूप्पुर तमिझंस के कप्तान साई किशोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। नारायण जगदीशन की अगुवाई वाली चेपॉक सुपर गिल्लीज ने तिरुप्पुर तमिझंस से मिले 120 रनों के मामूली स्कोर को 16वें ओवर में ही हासिल करके 7 विकेट से जीत दर्ज की।
TNPL 2023: तिरुप्पुर तमिझंस बड़ा स्कोर खड़ा करने में रही नाकाम
साई किशोर की कप्तानी वाली तिरुप्पुर तमिझंस के लिए TNPL 2023 का यह सीजन अब तक बेहद अच्छा नहीं रहा है। शुरुआती मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स के हाथों हारने वाली तिरुप्पुर को अपने दूसरे और लीग के पांचवें मुकाबले में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का तिरुप्पुर तमिझंस के कप्तान फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ।
बेहद खराब शुरुआत के बाद टीम मध्यक्रम में आए एस राधाकृष्णन की 36 रनों और विजय शंकर के 28 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 120 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। चेपॉक सुपर गिल्लीज की ओर से हरीश कुमार और रामालिंगम रोहित ने दो-दो और बाबा अपारजीत ने 1 विकेट चटाकाया।
बाबा अपराजित के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने चेपॉक को दिलाई जीत
जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उत्तरी चेपॉक को जीतने के लिए कुछ अच्छी साझेदारियों की जरुरत थी। पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाजों ने 26 रनों की साझेदारी के साथ की। कप्तान नारायण जगदीशन के रूप में पहला झटका लगने के बाद दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज और पिछले मैच के हिरो प्रदोश रंजन पाल नो 25 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद की।
लेकिन आखिर में गेंदबाजी में एक सफलता हासिल कर चुके बाबा अपराजित ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 जड़कर टीम को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के साथ चेपॉक सुपर गिल्लीज 2 मुकाबलों में चार अंको के साथ पॉइंटस टेबल में सबसे ऊपर काबिज है।