Advertisment

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- यह मैच राष्ट्रधर्म के खिलाफ है

बाबा रामदेव ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच राष्ट्रधर्म के खिलाफ है और क्रिकेट व आतंक का खेल साथ-साथ नहीं चल सकता।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में अब से कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है और चिर प्रतिद्वंदी टीमों के प्रशंसकों में इसको लेकर काफी चर्चा है। यही कारण है कि कई क्रिकेट विशेषज्ञ इस मुकाबले से पहले अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में योग गुरु बाबा रामदेव का नाम भी जुड़ गया है। बाबा रामदेव ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच राष्ट्रधर्म के खिलाफ है और क्रिकेट व आतंक का खेल साथ-साथ नहीं चल सकता। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी बयान दे चुके हैं कि वर्तमान परिस्थितियों में दोनों देशों के बीच मैच नहीं होना चाहिए।

Advertisment

ऐसी परिस्थिति में मैच राष्ट्रहित में नहीं

योग गुरु बाबा रामदेव से पूछा गया कि क्या पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना ठीक है? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थिति में क्रिकेट मैच 'राष्ट्रधर्म' के खिलाफ है न कि राष्ट्रहित में। क्रिकेट का खेल और आतंक का खेल एक साथ नहीं खेला जा सकता।

भारत और पाकिस्तान की टीम अब केवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देती है। दोनों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2013 में हुआ था। इसके अलावा दोनों देश 2019 इंटरनेशनल कप के दौरान भिड़े थे। अब देखना है कि इतनी चर्चाओं और राजनीतिक तनाव के बीच यह मैच कैसे आगे बढ़ता है।

Advertisment

विराट कोहली ने ये कहा?

वहीं अपने शुरुआती मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पाकिस्तान एक मजबूत प्रतिद्वंदी है। दुबई में उन्हें हराने की पूरी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा पाकिस्तान मजबूत है। आपको हर बार उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम-चेंजर हैं। हमें निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ अपना ए-गेम खेलना होगा।

उन्होंने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बारे में खुलकर बात की और कहा मुझे ईमानदारी से लगता है कि हार्दिक पांड्या वर्तमान में अपनी फिटनेस के साथ टूर्नामेंट में कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करने के मामले में बेहतर हो रहे हैं। जब तक वह गेंदबाजी करना शुरू नहीं करते तब तक चीजें हमारे हाथ में हैं। हम कुछ अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, इसलिए इन सबके बारे में ज्यादा परेशान नहीं हैं।

Cricket News Virat Kohli India General News Babar Azam Pakistan T20-2021 T20 World Cup 2021