श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका फायदा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या को हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। अब्दुल्लाह 671 रेटिंग हासिल करने के साथ 23 स्थान की छलांग लगाते हुए 16वें नंबर पर पहुंच गए।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 160 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अब्दुल्लाह शफीक ने अपने पहले छह टेस्ट मैचों में 720 रन बनाए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के लिए सईद अहमद ने पहले छह टेस्ट मैचों के बाद 614 रेटिंग हासिल किया था। छह टेस्ट के बाद केवल दो बल्लेबाजों के पास सुनील गावस्कर (692) और डोनाल्ड ब्रैडमैन (687) के अंक थे।
बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या दो टेस्ट मैच के बाद 21 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेटों में मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। वह 481 रेटिंग के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 119 और 55 का स्कोर बनाने के बाद स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
बाबर आजम वनडे और टी-20 में टॉप पर
बता दें कि बाबर आजम इस समय वनडे और टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर है और वह तीन फार्मेट में टॉप-10 में रहने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत पांचवें और रोहित शर्मा नौवें स्थान पर है। इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं।
वहीं गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए करियर के सर्वश्रेष्ट तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हसन अली और यासिर शाह को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और वे क्रमश 13वें और 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पैट कमिंस पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले और अश्विन दूसरे स्थान पर हैं।
मेन्स वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में नाबाद 92 रन बनाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ताजा जारी रैंकिंग के लिए वेस्टइंडीज बनाम भारत सीरीज के पहले दो मैचों के प्रदर्शन पर विचार किया गया है।
शिखर धवन को हुआ एक स्थान का फायदा
पहले वनडे में 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान शिखर धवन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे संयुक्त 13वें जबकि श्रेयस अय्यर 20 पायदान के फायदे से संयुक्त 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप 100 में हैं।
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप दूसरे मैच में 115 के शानदार पारी खेलने के बाद तीन पायदान की छलांग लगाते हुए 12वें स्थान पर हैं, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ दोनों मैचों में दो-दो विकेट लेकर दो पायदान की छलांग के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मेन्स टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 732 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वह टॉप-10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं बाबर आजम पहले स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार 8वें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि जोश हेजलवुड 792 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।