Advertisment

PSL: बाबर आजम और मोहम्मद आमिर आपस में लड़े तो वीडियो देख फैंस बोले "गली के कुत्तों की लड़ाई जैसी लग रही..."

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हो चुका है। 14 फरवरी को बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स

author-image
Manoj Kumar
New Update
PSL बाबर आजम मोहम्मद आमिर

PSL बाबर आजम मोहम्मद आमिर

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हो चुका है। 14 फरवरी को बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया जो बेहद ही रोमांचक था। कराची किंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स ने भी मजबूत बल्लेबाजी की लेकिन 2 रन से मुकाबला हार गए।

Advertisment

PSL: बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर को मारा चौका तो उन्होंने गुस्से में फेंकी गेंद

 

वीडियो की बात करें तो यह घटना पेशावर की बल्लेबाजी का है। जिसमें युवा मुहम्मद हारिस ने मोहम्मद आमिर को शानदार चौका लगाकर पारी की शुरुआत की। बाबर आजम ने भी पहले ओवर में आमिर के खिलाफ एक शानदार कवर ड्राइव लगाया। इसके बाद मैच के छठे ओवर में दोनों खिलाड़ी फिर से आमने-सामने आए। आमिर गेंद फेंकते हुए अपनी लाइन से भटक गए और बाबर ने मौके का फायदा उठाया और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

फिर अगली गेंद पर, बाबर ने सीधे आमिर की गेंद को डिफेंस किया लेकिन आमिर अपनी हताशा को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे और गेंद को बाबर आजम की दिशा में गुस्से से फेंक दिया। हालांकि, यह गेंद सीधा विकेटकीपर के पास गई। 

PSL: बाबर आजम की टीम ने रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दूसरे मैच में मंगलवार को बाबर आजम की पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स पर दो रन की रोमांचक जीत हासिल की। पिछले साल टीम छोड़ने के बाद पहली बार किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाले बाबर ने 40 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि टॉम कोहलर-कैडमोर ने सिर्फ 50 गेंदों में शानदार 92 रनों की पारी खेली, और पेशावर ने 199/5 का मजबूत स्कोर बनाया।

इसके जवाब में कप्तान इमाद वसीम (80 *) और शोएब मलिक (52) के शानदार प्रयास के बावजूद कराची किंग्स केवल दो रन से पीछे रह गया। उन्होंने 20 ओवर में 197 रन ही बनाए। 

Cricket News General News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE Peshawar Zalmi PSL Karachi Kings