PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हो चुका है। 14 फरवरी को बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया जो बेहद ही रोमांचक था। कराची किंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स ने भी मजबूत बल्लेबाजी की लेकिन 2 रन से मुकाबला हार गए।
PSL: बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर को मारा चौका तो उन्होंने गुस्से में फेंकी गेंद
𝒀𝒐𝒖 𝒄𝒂𝒏'𝒕 𝒃𝒐𝒘𝒍 𝒕𝒐 𝒉𝒊𝒎 𝒕𝒉𝒆𝒓𝒆 ❌
— CricWick (@CricWick) February 14, 2023
Babar flicks to deliver the loosener from Mohammad Amir to the boundary 💫#HBLPSL8 #PSL2023 #KKvPZ #CricketTwitter pic.twitter.com/SlDftupj00
Mohammad Amir vs Babar Azam💥#HBLPSL8 #PSL2023 #KkvPz #PzvKk pic.twitter.com/fLXOND5XH7
— Muhammad Noman (@nomanedits) February 14, 2023
वीडियो की बात करें तो यह घटना पेशावर की बल्लेबाजी का है। जिसमें युवा मुहम्मद हारिस ने मोहम्मद आमिर को शानदार चौका लगाकर पारी की शुरुआत की। बाबर आजम ने भी पहले ओवर में आमिर के खिलाफ एक शानदार कवर ड्राइव लगाया। इसके बाद मैच के छठे ओवर में दोनों खिलाड़ी फिर से आमने-सामने आए। आमिर गेंद फेंकते हुए अपनी लाइन से भटक गए और बाबर ने मौके का फायदा उठाया और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।
फिर अगली गेंद पर, बाबर ने सीधे आमिर की गेंद को डिफेंस किया लेकिन आमिर अपनी हताशा को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे और गेंद को बाबर आजम की दिशा में गुस्से से फेंक दिया। हालांकि, यह गेंद सीधा विकेटकीपर के पास गई।
PSL: बाबर आजम की टीम ने रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दूसरे मैच में मंगलवार को बाबर आजम की पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स पर दो रन की रोमांचक जीत हासिल की। पिछले साल टीम छोड़ने के बाद पहली बार किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाले बाबर ने 40 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि टॉम कोहलर-कैडमोर ने सिर्फ 50 गेंदों में शानदार 92 रनों की पारी खेली, और पेशावर ने 199/5 का मजबूत स्कोर बनाया।
इसके जवाब में कप्तान इमाद वसीम (80 *) और शोएब मलिक (52) के शानदार प्रयास के बावजूद कराची किंग्स केवल दो रन से पीछे रह गया। उन्होंने 20 ओवर में 197 रन ही बनाए।