/sky247-hindi/media/post_banners/MQ9ceWci5M9h3gW7Piwd.jpg)
Pakistan vs Australia. (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 506 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम टारगेट हासिल नहीं कर पाई। हालांकि, मेजबान टीम बाबर आजम के 196 रनों की पारी की मदद से मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रही। अब तक खेले गए दोनों मैच बेनतीजा रहे और अब तीसरा टेस्ट लाहौर में 21 मार्च से खेला जाएगा।
मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9 विकेट पर 556 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 148 रन ही बना सकी। इसके आधार पर मेहमान टीम को 408 रन की बढ़त मिली। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया।
बाबर ने शफीक व रिजवान के साथ बड़ी साझेदारी निभाई
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 97 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 506 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान टीम के पास दो दिन का वक्त था और बाबर आजम, अब्दुला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने मैच बचाने के लिए जान लगा दी। शफीक ने 96 रन बनाये, जबकि रिजवान 177 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे।
बाबर आजम और अब्दुला के बीच 228 रनों की साझेदारी हुई , जबकि मोहम्मद रिजवान के साथ बाबर आजम ने 115 रनों की साझेदारी निभाई। एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान लक्ष्य हासिल कर लेगी, लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद टीम को दो झटके लगे। इस कारण से आखिरी सत्र में पाकिस्तानी टीम ने मैच जीतने का इंटेट नहीं दिखाया।
बाबर आजम ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में एक कप्तान द्वारा सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 425 गेंदों पर 196 रनों की शानदार पारी खेली। बाबर ने माइकल आथर्टन के 185* के स्कोर को पीछे छोड़ दिया, जिसे उन्होंने 27 साल पहले 1995 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। पूर्व न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बेवन कॉन्गडन 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ 176 रन बनाने के साथ तीसरे स्थान पर है।
इसके साथ ही बाबर आजम पाकिस्तान के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उनके बाद युनूस खान है, जिन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर सलीम मलिक हैं, जिन्होंने 1997 में श्रीलंका के खिलाफ 155 रन बनाए।