Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।उन्होंने 251वें पारी में 11 हजार रन पूरे किए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

Babar Azam (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड टी-20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। कप्तान बाबर आजम ने मैच विनिंग पारी खेली और 40 गेंदों में 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लिए।

Advertisment

यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पाकिस्तान के 11वें बल्लेबाज बने। वह जावेद मियांदाद, सईद अनवर, सलीम मलिक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान और इंजमाम उल हक जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों की क्लब में शामिल हो गए हैं।

इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 251वें पारी में 11 हजार रन पूरे किए, जबकि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 261वें पारी में 11 हजार रन पूरे किए थे।

बाबर आजम को इस मुकाम को हासिल करने के लिए केवल 53 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 55 रनों की पारी खेलकर इसे प्राप्त किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई और मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर एक बार फिर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े।

Advertisment

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

इससे पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। शुरुआती झटके लगने के बाद लिटन दास (69) और शाकिब अल हसन (68) ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, दोनों के आउट हो जाने के बाद कोई और बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को बाबर आजम के आउट होने के बाद रन चेज में संघर्ष करना पड़ा। क्योंकि हैदर अली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर से सेट मोहम्मद रिजवान (69) और मोहम्मद नवाज (45*) ने पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। रिजवान 19वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक मैच पाकिस्तान के हाथ में था। एक गेंद शेष रहते पाकिस्तान ने टारगेट हासिल कर लिया।

Cricket News General News T20-2022 Bangladesh Babar Azam Pakistan New Zealand T20I Tri-Series 2022