Advertisment

बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में दूसरी बार लगाई शतकों की हैट्रिक

वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलने के साथ बाबर आजम वनडे इतिहास में दो बार लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में चार शतक बना डाले हैं। पाकिस्तान के कप्तान ने बुधवार 8 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शानदार शतक बनाया। इसके साथ ही उन्होंने तीन वनडे मैचों में लगातार तीन शतक बना दिए।

Advertisment

इतना ही नहीं इस शतक के साथ बाबर आजम वनडे इतिहास में दो बार लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाने से पहले बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे में 105 नाबाद और 114 रनों की पारी खेली थी।

पाकिस्तान के कप्तान ने इससे पहले 2016 में यह कारनामा किया था। उन्होंने यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में लगातार तीन शतक बनाए थे। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछली पांच पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं।

पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत लिया मैच

Advertisment

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाज शाई होप ने शानदार 127 रनों की पारी खेली। इसके बाद ब्रूक्स ने 70 और रोवमन पॉवेल ने 23 गेंदों में तेजी से 32 रन बनाए। इस प्रकार वेस्टइंडीज ने 305 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने चार विकेट झटके। वहीं शाहीन अफरीदी ने दो विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद नवाज और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप का नेतृत्व कप्तान बाबर ने किया। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 65 रनों की पारी खेली।

चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने महत्वपूर्ण 59 रन बनाए। खुशदिल शाह ने 23 गेंदों में तेजी से 41 रनों की पारी खेली, जिससे मेजबान टीम ने चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अकील होसेन, जेडन सिल्स और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किए।

Cricket News General News T20-2022 Babar Azam Pakistan West Indies