Advertisment

बाबर आजम ने रिचर्ड्स, सचिन, कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा, ODI में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम ने 29 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam

Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम ने 29 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने विवियन रिचर्ड्स, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा वह 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पाकिस्तान के 15वें खिलाड़ी बनें।

Advertisment

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 57 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। वर्तमान में बाबर आजम ने वनडे में 56.92 की औसत व लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से 4042 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 27 वर्षीय क्रिकेटर ने एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से 14 शतक और 18 अर्धशतक बनाए हैं।

दुनिया के सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान के लिए सबसे तेज और दुनिया के दूसरे सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने केवल 82 पारियों में 4000 रन का आंकड़ा पार किया है और विराट कोहली, विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

Advertisment

बाबर आजम के आगे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने सिर्फ 81 पारियों में 4000 रन का आंकड़ा छूआ है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स है, जिन्होंने 88 पारियों में 4000 वनडे रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के जो रूट 91 पारियों में 4000 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं, क्योंकि उन्होंने 93 पारियों में 4000 वनडे रन बनाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया। इसके जवाब में भले ही इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक बनाया हो, लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की पूरी टीम 225 रन पर बनाकर ऑलआउट हो गई।

देखिए सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

क्रम खिलाड़ी नाम देश
4000 रन बनाने में लगी पारी
1 हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 81
2 बाबर आजम पाकिस्तान 82
3 सर विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज 88
4 जो रूट इंग्लैंड 91
5 विराट कोहली भारत 93
Australia Cricket News General News Babar Azam Pakistan