in

‘दोगलेपन की भी हद्द होती है’, बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अलग ही प्लान बनाया है

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के फोकस करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Babar Azam (Image Credit: Twitter)
Babar Azam (Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने जब से एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की बात कही है। तब से इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेलने को लेकर बहस जारी है। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और नए प्रमुख नजम सेठी ने इस पर पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी। वहीं अब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।

उनका कहना है कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 में खेलने को लेकर फोकस है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए कप्तान आगामी मेगा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लेकर काफी आश्वस्त है।

बाबर आजम ने इंटरव्यू में कही ये बातें

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने जियो न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में कहा, हम भारत में वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं और टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास टॉप ऑर्डर में अच्छा कॉम्बिनेशन हैं और मैं रिजवान के साथ रन बनाने का प्रयास करूंगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हर पारी में स्कोर करना संभव नहीं हैं, इसलिए महत्वपूर्ण है कि टीम केवल दो खिलाड़़ियों पर निर्भर न रहे हैं।

बाबर आजम ने कहा, हालांकि, हमारे पास टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं जो मैदान पर टीम के लिए मैच जीतने वाली भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं।

बहरहाल, पाकिस्तान में इस वक्त पीएसएल का आठवां संस्करण खेला जा रहा है। जहां कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम 6 मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

team india भारत ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS

रोहित शर्मा और टीम के यह 3 गलतियों के कारण भारत की हुई तीसरे टेस्ट मैच में हार

चेन्नई पहुंचे MS Dhoni तो फैन्स हुए बेकाबू, ’52 सेकंड के वीडियो में दिखा थाला का स्वैग; देखें