in

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बाबर आजम ने पाकिस्तान की जीत का दावा किया

बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम इस बार हार के सिलसिले को तोड़ सकती है।

Babar Azam
Babar Azam (Image Credit Twitter)

इंटरनेशनल टी20 कप के शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं और सभी टीमों ने अपनी-अपनी योजनाओं और रणनितियों पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जिस मुकाबले का इंतजार है, वह है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 अक्टूबर को दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले आश्वस्त दिख रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान टीम यूएई की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम इस बार हार के सिलसिले को तोड़ सकती है।

पाकिस्तान के लिए भारत को हराना चुनौतीपूर्ण

भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देश केवल मल्टी टीम इवेंट में आमने-सामने खेलते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन पाकिस्तान इंटरनेशनल कप में भारत को एक बार भी नहीं हरा सका है। दोनों टीमों ने अब तक इंटरनेशनल कप में 12 मैच खेले हैं, जिसमें 7 वनडे मैच और 5 टी20 मैच में टीम इंडिया को ही हर बार जीत मिली है। इसलिए पाकिस्तान के लिए भारत को हराना चुनौतीपूर्ण है।

‘अगर मुझसे पूछेंगे तो हम जीतेंगे’

बाबर आजम ने कहा कि हम पिछले 3-4 सालों से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और हम परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। हम जानते हैं कि विकेट कैसा व्यवहार करेगा और बल्लेबाजों को तालमेल बिठाना होगा। मैदान पर जो टीम बेहतर क्रिकेट खेलती है, वह मैच जीतती है। अगर मुझसे पूछेंगे तो हम जीतेंगे।

टी20 में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बाबर आजम अपना पहला इंटरनेशनल टी20 कप बतौर कप्तान खेलने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के अपने-अपने शुरुआती मैचों में भिड़ेंगे। इसलिए दुबई में टीम की परीक्षा होगी।

‘हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है’

बाबर आजम ने कहा कि हम प्रत्येक मैच के दबाव को समझते हैं और विशेष रूप से पहले मैच की। मुझे उम्मीद है कि हम मैच जीतेंगे और लय को आगे बढ़ाएंगे। एक टीम के तौर पर हमारा आत्मविश्वास और मनोबल वाकई ऊंचा है। हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छी तरह से तैयार हैं और भारत के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।

Shahid Afridi

2009 की जीत को याद कर बोले शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान किसी भी टीम को चौंका सकती है

Michael Vaughan and Eoin Morgan ( Image Credit: Twitter)

‘इयोन मोर्गन फाइनल में रसेल के लिए खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखते हैं तो आश्चर्यचकित न हो’