Babar Azam created history in Asia Cup 2023! Beating Kohli-Amla, equals Brian Lara's record: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप के पहले मैच में शानदार शतक लगाया। बाबर ने नेपाल के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने अपना 19वां वनडे शतक लगाया। बाबर ने 151 रन बनाए। उन्होंने 131 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। बाबर ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ब्रायन लारा के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की है।
वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ओपनर हाशिम अमला और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने अपने करियर की 102वीं पारी में 19वां शतक लगाया। अमला ने इसके लिए 104 पारियां खेली थीं। कोहली ने 19 शतकों के लिए 124 पारियां खेली थीं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 139 पारियों में यह कारनामा किया था।
Babar Azam ने लारा, जयवर्धने और वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी -
बाबर ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और डेविड वार्नर के साथ कर ली है। इन सभी के नाम वनडे क्रिकेट में 19-19 शतक हैं। जयवर्धने ने 448, ब्रायन लारा ने 299 और डेविड वार्नर ने 142 मैचों में 19 शतक लगाए। वहीं, बाबर ने सिर्फ 104 वनडे मैच खेलकर उनकी बराबरी कर ली।
बाबर ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ को पीछे छोड़ दिया है। मार्क वॉ ने 198 मैचों में 244 और गुप्टिल ने 18-18 शतक बनाए। बाबर ने सईद अनवर से संपर्क किया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बाबर दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ पूर्व ओपनर सईद अनवर हैं। अनवर के नाम 247 वनडे मैचों में 20 शतक हैं।