Advertisment

ईसीबी के पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान, अन्य देशों पर लगाए ये आरोप

बाबर आजम ने ट्वीट के जरिए कहा कि एक बार फिर हम निराश हैं। हमने हमेशा खेल के हितों को अपनाया है, लेकिन अन्य देश ऐसा नहीं करते।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam

Babar Azam (Image Credit Twitter)

इंग्लैड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इंग्लैंड पुरुष और महिला टीमों के पाकिस्तान दौरा को रद्द करने का निर्णय किया। ईसीबी द्वारा दौरा रद्द करने की खबर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भारी निराशा है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने हमेशा खेल के हितों को अपनाया है, लेकिन अन्य देश ऐसा नहीं करते।

Advertisment

क्रिकेट की यात्रा में लंबा सफर तय किया

बाबर आजम ने ट्वीट के जरिए कहा कि एक बार फिर हम निराश हैं। हमने हमेशा खेल के हितों को अपनाया है, लेकिन अन्य देश ऐसा नहीं करते। हमने अपनी क्रिकेट की यात्रा में लंबा सफर तय किया है और यह समय के साथ बेहतर होगा। इंशाअल्लाह, हम न केवल इससे बाहर निकलेंगे बल्कि हम और ज्यादा मजबूत होंगे। इससे पहले पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ईसीबी पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

ईसीबी ने किया था वादा

Advertisment

पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान पाकिस्तान टीम टेस्ट और टी20 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी और इस दौरे के बदले में ईसीबी ने पाकिस्तान दौरा करने का वादा किया था। जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि बोर्ड महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर नुकसान में नहीं है।

खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ का दिया हवाला

पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में टी20 और वनडे के लिए इंग्लैंड का दौरा भी किया था। इंग्लैंड की पुरुष टीम को सिर्फ दो टी20 मैच खेलने थे, जबकि महिलाओं को तीन वनडे और दो टी20 मैच खेलने थे। ईसीबी ने कहा कि खिलाड़ी अपनी मेंटल हेल्थ को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक ब्रेक चाहते थे, इसलिए ईसीबी ने इस दौरे को रद्द करने का फैसला किया।

Advertisment

न्यूजीलैंड ने रद्द किया था दौरा

वहीं NZC ने अपने दौरे को रद्द करने के पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। बयान में कहा गया कि खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे थे, उसके आसपास धमकियों की खुफिया जानकारी मिली थी। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ दिन काफी निराशा पूर्ण रहे हैं। पिछले एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वंचित रहने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये दोनों दौरे महत्वपूर्ण थे, लेकिन दौरों के रद्द होने से न केवल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक रूप से बल्कि भविष्य में उनके प्रयासों पर भी प्रभाव पडे़गा।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan T20-2021