वीडियो: रमज़ान के पवित्र महीने में बाबर आजम ने अपने गृहनगर में बांटे इफ्तार

सोशल मीडिया पर बाबर आजम के इफ्तार बांटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
(image source : Twitter)

(image source : Twitter)

रमज़ान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है और इस साल यह 3 अप्रैल से शुरू हो गया। इस पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखते हैं। इस बीच पिछले कुछ सालों में कई मुस्लिम क्रिकेटरों को इस पवित्र महीने में लोगों के बीच इफ्तार बांटते हुए देखा गया है।

Advertisment

हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अपने गृहनगर लाहौर में लोगों को इफ्तार बांटे। सोशल मीडिया पर उनके इफ्तार बांटने का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसकी प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर के प्रशंसकों ने बाबर आजम के इस नेक काम की सराहना की और दुनिया भर में इस वीडियो को शेयर किया। गौरतलब है कि बाबर आजम लंबे समय के बाद अपने घर आए हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बाबर आजम ने किया अच्छा प्रदर्शन

हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज में बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का नेतृत्व किया। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 1-0 से हार मिली, लेकिन वनडे सीरीज में बाबर आजम एंड कंपनी ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया। इस दौरे पर एकमात्र टी-20 मैच भी खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता।

Advertisment

सीरीज में बाबर आजम ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे। तीन टेस्ट मैचों में बाबर आजम ने 78 की औसत से 390 रन बनाए। वहीं वनडे मैचों में भी उनका बल्ला जमकर बोला। इमाम उल हक के बाद वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

उन्होंने तीन वनडे मैचों में 138 की औसत से 276 रन बनाए। इस सीरीज में उन्होंने दो शतक भी बनाए। दौरे के दौरान खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में बाबर आजम ने 46 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला। जिसके कारण पाकिस्तान 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में स्कोर का पीछा कर लिया।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan