/sky247-hindi/media/post_banners/jaWRzfdu91K3UhAuWXwP.png)
(image source : Twitter)
रमज़ान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है और इस साल यह 3 अप्रैल से शुरू हो गया। इस पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखते हैं। इस बीच पिछले कुछ सालों में कई मुस्लिम क्रिकेटरों को इस पवित्र महीने में लोगों के बीच इफ्तार बांटते हुए देखा गया है।
हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अपने गृहनगर लाहौर में लोगों को इफ्तार बांटे। सोशल मीडिया पर उनके इफ्तार बांटने का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसकी प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर के प्रशंसकों ने बाबर आजम के इस नेक काम की सराहना की और दुनिया भर में इस वीडियो को शेयर किया। गौरतलब है कि बाबर आजम लंबे समय के बाद अपने घर आए हैं।
Iftaar with Babar Azam ... Skipper with another innings .. #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/uyDfYLbuic
— Makhdoom Abu Bakar Bilal (@makhdoomab) April 7, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बाबर आजम ने किया अच्छा प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज में बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का नेतृत्व किया। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 1-0 से हार मिली, लेकिन वनडे सीरीज में बाबर आजम एंड कंपनी ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया। इस दौरे पर एकमात्र टी-20 मैच भी खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता।
सीरीज में बाबर आजम ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे। तीन टेस्ट मैचों में बाबर आजम ने 78 की औसत से 390 रन बनाए। वहीं वनडे मैचों में भी उनका बल्ला जमकर बोला। इमाम उल हक के बाद वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
उन्होंने तीन वनडे मैचों में 138 की औसत से 276 रन बनाए। इस सीरीज में उन्होंने दो शतक भी बनाए। दौरे के दौरान खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में बाबर आजम ने 46 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला। जिसके कारण पाकिस्तान 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में स्कोर का पीछा कर लिया।