न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने से बाबर आजम निराश, कहा- सीरीज पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर ला सकती थी मुस्कान

दौरा रद्द होने पर बाबर आजम ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि यह सीरीज पाकिस्तान के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam

Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 17 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। खबर यह भी है कि न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों के सीरीज को रद्द कर दिया है।

बाबर आजम ने जाहिर की निराशा

Advertisment

इस पर पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम ने निराशा जाहिर की है। आजम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज रद्द होने से वह निराश है। यह सीरीज पाकिस्तान के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती थी। उन्होंने अंत में लिखा कि उन्हें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया बयान

वहीं इस मामले को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में खतरे के स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए कीवी टीम ने दौरे को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड सरकार ने खतरे के स्तर में वृद्धि और जमीन पर एनजेडसी सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद यह फैसला किया कि न्यूजीलैड टीम दौरा जारी नहीं रखेगी।

खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि

Advertisment

इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि पाकिस्तान शानदार मेजबान रहा है और सीरीज को रद्द करने का निर्णय खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

व्हाइट ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना ​​है कि यह हमारे पास एकमात्र विकल्प है।

बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड टीम को दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी।

General News Cricket News New Zealand tour of Pakistan Pakistan Babar Azam One Day International New Zealand