पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 17 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। खबर यह भी है कि न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों के सीरीज को रद्द कर दिया है।
बाबर आजम ने जाहिर की निराशा
इस पर पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम ने निराशा जाहिर की है। आजम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज रद्द होने से वह निराश है। यह सीरीज पाकिस्तान के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती थी। उन्होंने अंत में लिखा कि उन्हें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया बयान
वहीं इस मामले को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में खतरे के स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए कीवी टीम ने दौरे को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड सरकार ने खतरे के स्तर में वृद्धि और जमीन पर एनजेडसी सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद यह फैसला किया कि न्यूजीलैड टीम दौरा जारी नहीं रखेगी।
खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि
इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि पाकिस्तान शानदार मेजबान रहा है और सीरीज को रद्द करने का निर्णय खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
व्हाइट ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि यह हमारे पास एकमात्र विकल्प है।
बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड टीम को दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी।