Advertisment

बाबर आजम ने मैच के बाद दी मोहम्मद नबी को धमकी, दिखाई उंगली और फिर...; देखें वीडियो

Babar Azam getting angry and threatened Mohammed Nabi Video goes VIRAL, AFG vs PAK: बाबर आजम ने मोहम्मद नबी को दी धमकी, वीडियो वायरल।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Babar Azam Losing Cool On Mohammed Nabi Video Goes VIRAL

Babar Azam Losing Cool On Mohammed Nabi Video Goes VIRAL

AFG vs PAK, Babar Azam getting angry and threatened Mohammed Nabi Video goes VIRAL: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच आखिरी एक और मैच बाकी है। शादाब खान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली, जबकि नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर खेल को पाकिस्तान के पक्ष में खत्म किया और टीम को अजेय बढ़त दिलाई।

Advertisment

मैच की बात करें तो दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रहमानुतुल्लाह गुरबाज़ की इतनी ही गेंदों पर 151 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान 20 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन तक पहुंच गया।

नसीम शाह के कारण पाकिस्तान ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

पाकिस्तान ने अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।  शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के कहर से बाबर आजम की टीम ने पहले वनडे में अफगानिस्तान को 142 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था।

Advertisment

शादाब खान के रन आउट पर बाबर आजम भड़के

पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इमाम-उल-हक (91) और बाबर आजम (53) ने अपनी टीम के लिए एक अर्धशतक लगाए। हालाँकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज इसका फायदा उठाने में असफल रहे, क्योंकि 211/6 पर सिमटने के बाद मेन इन ग्रीन ने खुद को परेशानी में पाया।

शादाब खान (48) ने इस मौके पर जुझारू पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। दुर्भाग्य से, शादाब अंतिम ओवर में नॉनस्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए, जिससे काम अधूरा रह गया। शादाब खान गेंदबाजी से पहले ही क्रीज छोड़कर भागने वाले थे और यह बात फारूकी को पता थी। उन्होंने प्रेजेंस ऑफ माइन्ड का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाजी ना कर शादाब को मांकड़ (Farooqi runs out Shadab Khan video) रन आउट किया। इस रन आउट ने पाकिस्तान की सांसे रोक ली थी। लेकिन, नसीम शाह (10*) ने दो चौकों के साथ मैच को अंतिम रूप देते हुए पाकिस्तान के लिए खेल अपने नाम कर लिया।

Babar Azam getting angry and threatened Mohammed Nabi Video goes VIRAL: बाबर आजम ने मैच के बाद दी मोहम्मद नबी को धमकी

मैच खत्म होने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टीम के खिलाड़ी शादाब खान को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। बाबर आजम जब मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों से मैदान पर हाथ मिलाने के लिए पहुंचे तो उनका चेहरा गुस्से से लाल था।

इस दौरान वह अफगानिस्तान टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) के पास पहुंचे और उनसे गुस्से का इजहार करते उन्हें इशारों में कुछ समझाया भी। वीडियो देख ऐसा लग रहा है की वह उन्हें धमकी दे रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को क्यों पड़ रही इंटरनेट पर गालियां?

Cricket News General News Babar Azam Pakistan Afghanistan