'ये कोई तरीका नहीं है' पत्रकार पर भड़के बाबर आजम, रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर पत्रकार पर भड़क गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam (Image Credit- Twitter)

Babar Azam (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 30 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच नेशनल स्टेडियम, कराची में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन पाकिस्तान टीम ने मैच का परिणाम निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन मैच ड्रा पर खत्म हुआ।

Advertisment

वहीं इस पहले टेस्ट मैच के बाद आयोजित पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि इस वीडियो में बाबर का रिएक्शन काफी खतरनाक नजर आ रहा है।

पत्रकार को घूरे बाबर

बता दें कि हमेशा की तरह बाबर आजम प्रेस काॅन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जबाव दे रहे थे। हालांकि इस दौरान एक पत्रकार को सवाल पूछने का मौका नहीं मिला और जब प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद बाबर आजम उठकर जाने लगे तो उस पत्रकार ने चिल्ला कर कहा 'ये कोई तरीका नहीं हैं' हम आपको सवाल पूछने का इशारा कर रहे हैं और आप जा रहे हैं।

इसके बाद बाबर आजम ने उस पत्रकार को कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने उस पत्रकार को थोड़ी देर तक घूरा, जिसके बाद बाबर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।

Advertisment

देखें वीडियो

ड्रा हुआ पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच

वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच का हाल बताएं तो मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में पाकिस्तान ने बाबर आजम के शानदार 161 रनों की मदद से 438 रन बनाए।

इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी अपनी पहली पारी में पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन के नाबाद दोहरे शतक के दम पर अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 612 रनों पर घोषित की, इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 311/8 पर घोषित की तो वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में मैच के पांचवे दिन 61/1 रन बना लिए थे और अंत में मैच ड्रा पर खत्म हुआ।

Advertisment
Pakistan New Zealand Cricket News Babar Azam