Advertisment

बाबर आजम हैं Gay, जल्द इस पुरुष से रचाने जा रहे हैं शादी! सामने आई डेट...

रमीज राजा अपनी जबान पर कंट्रोल नहीं रख पाए और लाइव कमेंट्री में कहने लगे, मैं उससे बिल्कुल प्यार करता हूं...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ramiz Raja's love for Babar Azam बाबर आजम

Ramiz Raja's love for Babar Azam

श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग का चौथा सीजन खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सहित  ज्यादातर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दाएं हाथ के बल्लेबाज और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने जोरदार कोलंबो के लिए शानदार शतकीय पारी खेलकर, अपने करियर का 10वां टी-20 शतक जड़कर कोलंबो स्ट्राइकर्स को रोमांचकर मुकाबला जीताने में मदद की।

Advertisment

बाबर के इस मैच विजेता प्रदर्शन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, खासकर पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा को। इस बीच एलपीएल के कमेंट्री पैनल के सदस्य रमीज राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राजा, बाबर को लेकर एक चौंकाने वाली बात कमेंट्री के दौरान बोलते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए है।

मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं - रमीज राजा

इस महीने के आखिर में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होने वाला है। शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाने के बाद बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसको देखते हुए ज्यादातर पाकिस्तानी प्लेयर लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे है। ताकि यहां मिले अनुभव का फायदा एशिया कप में उठा सके। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी श्रीलंका में मौजूद रहकर एलपीएल खेल रहे हैं।

Advertisment

वहीं रमीज राजा मौजूदा एलपीएल 2023 के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इस बीच एलपीएल के एक मुकाबले के दौरान बाबर की शतकीय पारी से प्रभावित होकर रमीज राजा अपनी जबान पर कंट्रोल नहीं रख पाए और लाइव कमेंट्री में कहने लगे “सुरक्षा, क्लास और गुणवत्ता में पचास। शांति। ऐसी स्थिति में वह आपका लड़का है। वह पारी में गहरी बल्लेबाजी कर सकता है। मैं उससे बिल्कुल प्यार करता हूं... हां, उससे शादी करना चाहता हूं।" रमीज राजा के इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस रमीज राजा को लेकर कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

बता दें कि एलपीएल में लगाए शतक के साथ बाबर टी20 क्रिकेट के इतिहास में क्रिस गेल के बाद 10 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में कुल 22 शतक हैं, जिनमें से 2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए हैं जबकि अन्य 20 घरेलू या फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट में आए हैं। वहीं बाबर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News Sri Lanka Babar Azam Lanka Premier League 2023 LPL