अंडर-19 एशिय कप में शनिवार को पाकिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। टीम की जीत के बाद सीनियर टीम के कप्तान बाबर आजम ने अंडर 19 टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा वेल डन ब्वॉयज , ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहे और हम सभी को प्राउड फील कराते रहे।
पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद शहजाद और जीशान जमीर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस जीत पर बाबर आजम काफी खुश नजर आये। उन्होंने ट्वीट कर अंडर-19 खिलाड़ियों को प्रेरित किया। बाबर आजम ने अंडर-19 खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करते रहने और देश को गौरवान्वित करने के लिए कहा। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के वीडियो पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा कि वह टीम की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'वेल डन ब्वॉयज, ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे और हम सभी को गौरवान्वित करते रहे। क्रिकेट में आपकी और सफलताओं के लिए प्रार्थना करता हूं।'
Well done boys, keep performing like this and continue to make all of us proud. Praying for your more successes in cricket.🇵🇰 https://t.co/fKMeRsb3Q4
— Babar Azam (@babarazam258) December 25, 2021
पाकिस्तान ने दो विकेट से जीता मैच
एशिय कप के भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड नंबर-2 में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत को शुरुआती झटका लगा और सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी शून्य पर पवेलियन लौट गये। हालांकि हरनूर सिंह ने टीम के खाते में कीमती 46 रन जोड़े, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
विकेटकीपर-बल्लेबाज आराध्य यादव ने टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया। जबकि कौशल तांबे (32) और राजवर्धन हंगरगेकर (33) ने भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली। इस प्रकार भारत पाकिस्तान के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रहा। पाकिस्तान के लिए दाये हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा अवैस अली ने भी दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने अपने सलामी बल्लेबाज अब्दुल बंगालजई को शून्य के स्कोर पर गंवा दिया। मोहम्मद शहजाद हालांकि क्रीज पर टिके रहे और 105 गेंदों पर 81 रन की शानदार पारी खेली। भारत के तेज गेंदबाज राज बावा ने हालांकि चार विकेट चटकाए, लेकिन टीम शुरुआत में ही पाकिस्तान को रोक नहीं पाई। अंत में पाकिस्तान ने भारत पर दबदबा बनाते हुए मुकाबला दो विकेट से जीत लिया.