Advertisment

बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने

बाबर ने 228 पारियों में यह रिकार्ड अपने नाम किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बन गए हैं और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Babar Azam

Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली खराब फॉर्म के कारण हर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में गिरते जा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनके रिकार्ड तोड़ रहे हैं। उन्होंने 16 तारीख से श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। बाबर ने 228 पारियों में यह रिकार्ड अपने नाम किया है और अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बन गए हैं। बाबर ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 232 पारियों में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे। बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं और वह एशियाई बल्लेबाजों में भी सबसे आगे हैं।

Advertisment

एशियन खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने इस सूची में कब्जा कर रखा है। टॉप 5 लिस्ट में सुनील गावस्कर ( 243 पारी ), जावेद मियांदाद (248 पारी ) और सौरव गांगुली (253 पारी) शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन तक पहुंचने वाले एशियाई

  1. बाबर आजम- 228 पारी
  2. विराट कोहली- 232 पारी
  3. सुनील गावस्कर - 243 पारी
  4. जावेद मियांदाद- 248 पारी
  5. सौरव गांगुली- 253 पारी
Advertisment

कोहली पहले ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लगभग 23700 रन बना चुके हैं और बाबर को उनकी तुलना में आने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है। हालांकि, बाबर आजम एक क्लास प्लेयर हैं और अभी वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी
Advertisment
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स इस सूची में सबसे ऊपर हैं। विवियन रिचर्ड्स के बाद हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट इस सूची में शामिल हैं।
  1. विव रिचर्ड्स ने अपने शानदार करियर के दौरान केवल 206 पारियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे।
  2. हाशिम अमला ने 217 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे।
  3. ब्रायन लारा ने 220 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे।
  4. जो रूट ने 222 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए।
  5. पांचवें लिस्ट में बाबर आजम शामिल हैं जिन्होंने 228 पारियों में 10 हजार रन बनाए हैं।

ये सभी खिलाड़ी अब लीजेंड बन गए हैं और सिर्फ रूट और बाबर अभी भी इस सूची में सक्रिय खिलाड़ी हैं। बाबर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने की राह पर हैं, लेकिन उन्हें आने वाले वर्षों में लगातार फॉर्म में बने रहना होगा।

Test cricket Virat Kohli General News Babar Azam Pakistan Sri Lanka vs Pakistan Sri Lanka vs Pakistan 2023