in

क्रिस गेल और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Babar Azam
Babar Azam (Image Credit Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है। बाबर आजम पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 के दौरान सदर्न पंजाब के खिलाफ 59 रनों की पारी खेलने के दौरान टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।  बाबर आजम ने 187 पारियों में यह कारनामा किया है। वहीं क्रिस गेल ने टी20 में 7000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 192 पारियां खेली थी, जबकि विराट कोहली ने इस आंकड़ें तक पहुंचने में 212 पारियों का सहारा लिया था।

ऐसा करने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर

बाबर आजम ने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 में सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए सदर्न पंजाब के खिलाफ 59 रनों की पारी के दौरान बनाया। इस तरह सबसे तेज 7000 रन बनाने के मामले में बाबर आजम के बाद क्रिस गेल और फिर विराट कोहली का नंबर आता है। कोहली हाल ही में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बाबर आजम टी20 में 7000 रन बनाने के मामले में 30वें बल्लेबाज हैं। वह शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के बाद ऐसा करने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हैं।

सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में 10वां नंबर

वर्तमान में बाबर आजम पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में 10वें स्थान पर हैं। उन्होंने 56 पारियों में 46.89 की औसत से 2204 रन बनाए हैं। बाबर ने अपने अंतरराष्ट्रीय पारी में एक सेंचुरी और 20 हाफ सेंचुरी लगा लगाये हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। बाबर आजम ने ओवरऑल टी20 कैरियर में 196 मैचों की 187 पारी में 6 शतक और 59 अर्धशतक लगाये हैं। उनका टी20 में सर्वाधिक स्कोर 122 रन है।

पाकिस्तान का कट्टर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को मुकाबला है। इससे पहले बाबर आजम बेहतरीन फार्म में दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तान के लिए अच्छे संकेत हैं।

Sachin Tendulkar

विवादों में घिरे सचिन तेंदुलकर, ‘पेंडोरा पेपर्स’ लीक मामले में नाम आने के बाद वकील ने दी सफाई

Jos Buttler

T-20 World Cup 2021 : जोस बटलर ने इंग्लैंड को बताया सबसे मजबूत दावेदार