लड़ाई की खबरों के बीच एक साथ दिखे बाबर आजम-शाहीन अफरीदी; फैंस ने पूछा ऐसा सवाल की आ जाएगी हंसी

शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर की कैप्शन में परिवार लिखा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर की कैप्शन में परिवार लिखा है।

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने शुरुआत में जितने भी वादे किए थे और जिस हिसाब से खिलाड़ियों और कप्तान ने बयान दिए थे उस हिसाब से टीम का एशिया कप जीतना बेहद ही आसान था। लेकिन यह क्रिकेट हैं यहां खिलाड़ियों के स्किल्स के साथ-साथ लक भी काम करता है।

Advertisment

पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने फाइनल के लिए भारत के साथ क्वालिफ़ाई किया था। इस बात से बाबर आजम काफी नाराज थे और टीम के द्वारा टूर्नामेंट में हुई गलतियों के कारण उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सबकी क्लास लगाई थी।

शाहीन अफरीदी और बाबर आजम में हुई थी बहस

दरअसल, खबर थी की बाबर आजम ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में लताड़ा है। सिर्फ यही नहीं, शाहीन शाह अफरीदी और बाबर में तू-तू मैं-मैं भी हुई और मोहम्मद रिजवान बीच बचाव करने भी कूदें थे।

Advertisment

देखें ड्रेसिंग रूम में बाबर आजम और शाहीन के बीच क्या बहस हुई

– बाबर ने खिलाड़ियों से कहा कि वे जिम्मेदारी से नहीं खेल रहे हैं।

– शाहीन ने कहा, ‘कम से कम इस बात की सराहना करें कि किसने अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की।’

Advertisment

– बाबर को रुकावट पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कौन अच्छा परफॉर्म कर रहा है।’

– रिजवान बहस रोकने आया।

इन सब बातों ने क्रिकेट जगत और पाकिस्तान में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।

बाबर आजम के साथ शाहीन से परिवार कैप्शन के साथ पोस्ट की तस्वीर

आज शाम को दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर की कैप्शन में परिवार लिखा है। इस पोस्ट को देखकर इंटरनेट पर फिर एक बार बातें शुरू हो गई हैं। फैंस इसपर एक-एक करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

आइए देखें फैंस के रिएक्शन

Image

publive-image

General News Cricket News Pakistan Babar Azam Asia Cup 2023