/sky247-hindi/media/post_banners/4Pq76dQ7YIZdTleLLDF3.jpg)
Shaheen Afridi (Source: Twitter)
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने-अपने दल की घोषणा कर दी है। शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी गेंदबाजी के अगुवाई करने वाले हैं। ऐसे में उन उपलब्ध होना पाकिस्तान के लिए बहुत जरूरी है। बता दें कि स्टार पेसर शाहीन अफरीदी पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।
हालांकि, शाहीन एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में कप्तान बाबर आजम ने उनकी उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उनका यह बयान नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले आया है। फिलहाल अफरीदी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं।
शाहीन अफरीदी के फिटनेस की लेकर दी अपडेट
बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी की उपलब्धता के बारे में बताया। उन्होंने रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शाहीन की फिटनेस को लेकर चिंता है। हम उन्हें साथ लेकर जा रहे हैं और डॉक्टर व फिजियो टीम के साथ सफर कर रहे हैं। इसलिए उनकी अच्छी तरह देखभाल की जा सकती है। हम लंबे समय के नजरिए से सोच रहे हैं। क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप भी है।
उन्होंने आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि शाहनी जल्द से जल्द ठीक हो जाए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह नीदरलैंड के खिलाफ कम से कम एक मैच खेलें। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह एशिया कप में खेलें।
आपको बता दें कि पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट हासिल किए थे। दोनों टीमों के फैन्स एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)