Advertisment

वीडियो : बाबर आजम ने PSL 2022 का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा

पीएसएल 2022 में कराची किंग्स का इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ भी खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह मुकाबला 42 रन से हार गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam (Image source: Twitter)

Babar Azam (Image source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग का यह सीजन बाबर आजम की अगुवाई वाली कराची किंग्स के लिए अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। अब तक खेले गए अपने पांच मुकाबले कराची किंग्स हार चुकी है और अंकतालिका में वह बिना कोई अंक अर्जित किए अंतिम पायदान पर है। कराची किंग्स का इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ भी खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह मुकाबला 42 रन से हार गई।

Advertisment

वास्तव में कराची किंग्स के बारे में बात करने को कुछ नहीं हैं, क्योंकि वह उम्मीदों के मुताबिक टूर्नामेंट में नहीं खेली है। हालांकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में एक ऐसा मौका आया, जिसने कराची किंग्स के प्रशंसकों को खुश होने का अवसर दिया, क्योंकि कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम ने मौजूदा सीजन का सबसे अच्छा कैच पकड़ा।

दरअसल, आसिफ अली ने एक्ट्रा कवर पर बाउंड्री के लिए शॉट लगाया, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ठीक से आई नहीं और हवा में चली गई। वहीं कवर पर खड़े बाबर आजम पीछे की ओर भागे और एक हाथ से सीजन का शानदार कैच पकड़ा।

यहां देखिए वीडियो-

Advertisment

 

इस्लामाबाद ने कराची किंग्स को 42 रनों से हराया

मैच की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन रन बनाना आसान नहीं था। पॉल स्टर्लिंग, एलेक्स हेल्स और शादाब खान की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स कभी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं दिखी और 9 विकेट पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी।

अंक तालिका की बात करें तो मुल्तान सुल्तान पांच मैचों में पांच जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। उसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड पांच में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। लाहौर कलदंर्स (6 अंक) तीसरे, पेशावर जाल्मी (4 अंक) चौथे, क्वेटा ग्लैडिएटर्स (2 अंक) पांचवे पायदान पर है। वहीं कराची किंग्स अंतिम स्थान पर है। कराची किंग्स का अगला मुकाबला 13 फरवरी को पेशावर जाल्मी के खिलाफ होगा।

Cricket News General News T20-2022 Babar Azam PAKISTAN SUPER LEAGUE Karachi Kings Islamabad United