/sky247-hindi/media/media_files/dCLGcETpPc0jjoKz7trI.png)
बाबर आजम
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी शुरुआत की है. अपने पहले दो मैच जीतने के बावजूद उन्हें बीते दिन टीम इंडिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस बीच टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी शोएब मलिक ने कहा कि बाबर को विश्व कप के बाद पद छोड़ देना चाहिए।
पाकिस्तान की टीम टीम इंडिया के खिलाफ 191 रन ही बना सकी. इससे पहले 2023 एशिया कप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ सिर्फ 128 रन पर आउट हो गया था और उसे 228 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
ए स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए शोएब मलिक ने कहा, ''यह सिर्फ मेरी राय है. एक खिलाड़ी के तौर पर बाबर अपना और टीम का भला कर सकते हैं. लेकिन एक लीडर के तौर पर कुछ अलग नहीं सोचते. कोई किसी की बल्लेबाजी और कप्तानी को एक ही तरह से नहीं देख सकता, दोनों अलग-अलग हैं. भले ही वह लंबे समय तक कप्तान रहे हों, लेकिन अब तक कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए हैं.'
बाबर आजम ने टीम इंडिया के खिलाफ 50 रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ भी अच्छी साझेदारी निभाई. एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 155 रन था. इसके बाद टीम ने आखिरी 8 विकेट महज 36 रन पर गंवा दिए. मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रित बुमरा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
पाकिस्तान का अगला कप्तान कौन होगा?
बाबर आजम का भविष्य 2023 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर निर्भर है. उनके अलावा उपकप्तान शादाब खान भी खतरे में हैं. कई दिग्गजों ने नए कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी का पक्ष लिया है. शाहीन को आक्रामक कप्तान माना जाता है. और उन्होंने लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग में लगातार दो खिताब दिलाए हैं। पीएसएल में अब तक कोई भी कप्तान यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है.
बतौर कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 37 वनडे मैचों में टीम का नेतृत्व किया है. इस दौरान टीम ने 24 मैच जीते और 11 मैच हारे। हालांकि एक मैच टाई रहा तो एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. उन्होंने 20 टेस्ट मैच खेले हैं, 10 जीते और 6 हारे हैं। 4 मैच ड्रा रहे. इंटरनेशनल टी20 की बात करें तो बाबर आजम पाकिस्तान को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान हैं. बाबर ने बतौर कप्तान 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 42 जीते हैं और 23 हारे हैं। 6 मैचों का नतीजा नहीं निकला. बाबर टीम को 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब रहे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली.