बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 182 रन पर सिमट गई।
बाबर आजम ने मैच में काफी धीमी पारी खेली, उन्होंने 114 गेंदों का सामना करने के बाद 79 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। उनकी इस धीमी पारी के लिए काफी आलोचना हुई। पाकिस्तान फैन्स के एक समूह ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान को जमकर ट्रोल किया। कुछ फैन्स ने यहां तक कह दिया कि आप टीम के लिए नहीं अपने लिए खेल रहे हो।
यहां देखें फैन्स का रिएक्शन
Babar Azam Runs na kary to bhi selfish ager kary to bhi selfish Plastic Fans or Circut expert ny Hamesha Babar Azam Per Tanqeed Karni Hai 😂 Lagy Raho
— Ali_Osm@n_Kh@n (@Ali_Osman_Khan) January 12, 2023
Apky Chilany Or Chekhny se kuch nhi Hota.
Because #BabarAzam𓃵 King Hai ❤️ pic.twitter.com/vr1TGPw23h
कीवी टीम ने सीरीज में की बराबरी
मुकाबले में कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कॉनवे ने शतकीय पारी खेलते हुए 92 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। वहीं कप्तान केन ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की जोरदार पारी खेली।
हालांकि, इसके बाद के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। मोहम्मद नवाज के जादुई स्पेल ने पाकिस्तान की मुकाबले में वापसी कराई। न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम के अगले छह बल्लेबाज केवल 37 रन के अंतर से पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में 261 रन के स्कोर पर समेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सिर्फ कप्तान बाबर आजम ने ही 79 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी 69.29 के स्ट्राइक रेट से। अंत में ब्लैक कैप्स ने पाकिस्तान को 43 ओवरों में 182 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और 79 रनों से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।