in

‘टीम के लिए नहीं अपने लिए खेल रहे’, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर आजम की धीमी पारी के लिए फैन्स ने किया ट्रोल

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 79 रनों से हराया।

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 182 रन पर सिमट गई।

बाबर आजम ने मैच में काफी धीमी पारी खेली, उन्होंने 114 गेंदों का सामना करने के बाद 79 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। उनकी इस धीमी पारी के लिए काफी आलोचना हुई। पाकिस्तान फैन्स के एक समूह ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान को जमकर ट्रोल किया। कुछ फैन्स ने यहां तक कह दिया कि आप टीम के लिए नहीं अपने लिए खेल रहे हो।

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

 

कीवी टीम ने सीरीज में की बराबरी

मुकाबले में कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कॉनवे ने शतकीय पारी खेलते हुए 92 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। वहीं कप्तान केन ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की जोरदार पारी खेली।

हालांकि, इसके बाद के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। मोहम्मद नवाज के जादुई स्पेल ने पाकिस्तान की मुकाबले में वापसी कराई। न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम के अगले छह बल्लेबाज केवल 37 रन के अंतर से पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में 261 रन के स्कोर पर समेट दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सिर्फ कप्तान बाबर आजम ने ही 79 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी 69.29 के स्ट्राइक रेट से। अंत में ब्लैक कैप्स ने पाकिस्तान को 43 ओवरों में 182 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और 79 रनों से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।

अर्शदीप सिंह स्टोरी IND vs SL Arshdeep Singh

‘चरसदीप भाई ब्राजील और लंदन मत जाना ‘ भारत-श्रीलंका मैच से पहले अर्शदीप सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी इंटरनेट पर वायरल

Australia (Source: Twitter)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान के खिलाफ खोला मोर्चा, अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज किया रद्द