शोएब मलिक पाकिस्तान की हार से बेहद निराश हैं, और वह चाहेंगे की पाकिस्तान यह 20-20 कप 2022 हमेशा के लिए भूल जाए। क्योंकि अपने अभियान की शुरुआत में उन्हें भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद पाकिस्तान ने 27 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला खेला। वापसी की उम्मीद कर रही पाकिस्तान को उस दिन बड़ा झटका लगा जब वह जिम्बाब्वे से 1 रन से हार गई। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप के सेमी-फाइनल में जानें का सपना टूट चुका है।
हालांकि, उनकी हार के बाद उन्हें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार से निराश पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने कहा कि खिलाड़ियों को पहले नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
शोएब मलिक ने खोल दी पोल
शोएब मलिक ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि जब फ्री हिट के समय गेंद स्टंप पर लगी और उन्होंने 3 रन ले लिए, तब उनका दिमाग कहां था। खिलाड़ियों को पहले यह समझने की जरूरत है कि वह डेड बॉल नहीं थी। क्यों वह इस चीज को लेकर अंपायर से बहस कर रहे थे।
बता दें कि, 23 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के अंतिम ओवर में जब भारत को 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे तब कोहली एक फ्री हिट शॉट मारने से चूक गए थे। गेंद सीधा जाकर विकेट में लगी थी और बाउंड्री की तरफ जा रही थी। इस मौके का फायदा उठाकर कोहली ने 3 रन ले लिए थे। वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर इस बात से हैरान होकर अंपायर से दावा कर रहे थे की इसे डेड बॉल करार दिया जाए क्योंकि गेंद स्टंप्स पर लगी थी।
बाबर आजम की कप्तानी छिन ली जाएगी!
इसके अलावा, शोएब मलिक ने टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के सेट-अप को बदलने की जरूरत है। मलिक ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, “वे नहीं जानते कि फ्री हिट पर स्टंप्स से टकराने पर गेंद डेड बॉल नहीं होती है। इसलिए बाकी चीजों को तो छोड़ दीजिए।”
उन्होंने आगे कहा कि, "अगर पाइप में लीकेज है, तो पाइप को बदलना एक सही विकल्प है। लेकिन हम उस अंतर को भरने की कोशिश करते हैं। आपको पाइप बदलने की जरूरत है।”
अब यह देखना बाकी है कि क्या पाकिस्तान टीम प्रबंधन कोई आक्रामक कदम उठाता है?