/sky247-hindi/media/post_banners/48YMQLMD7VRNKmusY6lH.jpg)
NASEEM SHAH (image source: twitter)
एशिया कप 2022 में हमें लगातार ऐसे थ्रीलर मैच देखने को मिल रहे हैं जो आखिरी ओवर तक जा रहे हैं। ऐसा ही बुधवार, 7 सितंबर को अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच में भी हुआ। इस मैच के हीरो नसीम शाह थे जिन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान को जीत दिलाई बल्कि उन्हें फाइनल में भी पहुंचाया। उन्होंने अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर लगातार 2 छक्के मारे जिससे पूरा पाकिस्तान खेमा खुशी से झूम उठा।
19 वें ओवर में आसिफ अली के आउट होने के बाद पाकिस्तान के कई प्रशंसकों में जीत की उम्मीदें नहीं बची थीं। क्योंकि पाकिस्तान के हाथ में केवल एक विकेट बचा था और उन्हें आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे। अफगानिस्तान जीत के बेहद करीब था क्योंकि उन्होंने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा था। लेकिन नसीम शाह कुछ अलग ही सोच रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार 2 छक्के मारे और यह देखते ही पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम झूम उठा।
बाबर को आई जावेद मियांदाद की याद
ऐसा ही कुछ साल 1986 में भी हुआ था जब जावेद मियांदाद ने भारत के चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाया था जब पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए थे। हालांकि बाबर आजम उस वक्त पैदा भी नहीं हुए थे, लेकिन नसीम का यह कारनामा देख उन्हें उस छक्के की याद आ गई।
साथ ही बाबर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें नसीम की बल्लेबाजी क्षमताओं पर भरोसा था। बाबर आजम ने मैच के बाद इसपर बात करते हुए कहा कि, "मेरे दिमाग में यह बात चल रही थी की यह टी-20 क्रिकेट है, और मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है, इसलिए मुझे उनपर थोड़ा विश्वास था। उसने मुझे जावेद मियांदाद के शारजाह में छक्के की याद दिला दी।"
इस बीच, पाकिस्तान को जीत की ओर ले जाने के बाद नसीम शाह काफी उत्साहित थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा कि वह हमेशा नेट्स में छक्के मारने का अभ्यास करते हैं और उस समय भी वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थे।