Advertisment

बाबर आजम की कप्तानी गई! कोहली से जर्सी लेने के बाद पाकिस्तान की तरफ से आया ये रिएक्शन

मैच के बाद बाबर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने खराब प्रदर्शन किया. 280-290 रनों के लक्ष्य के सामने पाकिस्तान 191 रन ही बना सका. बाबर ने कहा, ''हमने अच्छी शुरुआत की. इमाम के साथ मेरी अच्छी साझेदारी रही.

author-image
Joseph T J
New Update
Virat Kohli, Babar Azam (Image Credit: Twitter)

बाबर आजम

विश्व कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई। मैच के बाद विराट कोहली ने कप्तान बाबर आजम को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की. विराट कोहली की दरियादिली देखकर सोशल मीडिया पर जमकर उनकी सराहना हो रही है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम गुस्से में दिखे. उन्होंने कहा, "आज बाबर के लिए कोहली की जर्सी लेने का दिन नहीं था।"

Advertisment

अकरम एक पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल पर एक पैनल का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने कहा, “जब मैंने सार्वजनिक रूप से उस शर्ट को लेते हुए उनकी तस्वीर देखी, तो मुझे बहुत दुख हुआ। आज ऐसा करने का दिन नहीं था. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं और आपके चाचा आपसे कोहली की टी-शर्ट लाने के लिए कहते हैं। इसके अलावा, आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जा सकते थे और ऐसा कर सकते थे। सार्वजनिक स्थान पर ऐसा नहीं होना चाहिए था.' आपको पाकिस्तान में प्रशंसकों की भावनाओं को समझना चाहिए था।”

मैच के बाद बाबर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने खराब प्रदर्शन किया. 280-290 रनों के लक्ष्य के सामने पाकिस्तान 191 रन ही बना सका. बाबर ने कहा, ''हमने अच्छी शुरुआत की. इमाम के साथ मेरी अच्छी साझेदारी रही. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे. अचानक हमारी पूरी टीम लड़खड़ा गई। जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम 280-290 तक पहुंचना चाहते थे।” मैच के बाद उन्होंने कहा, ''नई गेंद के बावजूद हम भारत के विकेट नहीं ले सके। हम पाकिस्तानी प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.' जिस तरह से रोहित खेल रहे हैं, हमारे लिए उन्हें रोकना एक चुनौती थी, उन्होंने शानदार पारी खेली।'

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जहां लाखों भारतीय प्रशंसक मौजूद थे, वहीं पाकिस्तानी प्रशंसक बहुत कम मौजूद थे. वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण पाकिस्तानी प्रशंसक भारत नहीं पहुंच सके। अहमदाबाद में पाकिस्तान भारत से सात विकेट से हार गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 42.5 ओवर में 191 रन पर आउट हो गया। कप्तान बाबर आजम ने 50 रन और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाये. जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए.

ODI World Cup 2023