मोजे के साथ सैंडल पहने हुए बाबर आजम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले- 'गजब का ड्रेसिंग सेंस है भाई'

अमेरिका में मौजूद पाक कप्तान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बाबर कुछ लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Babar Azam

Babar Azam

पड़ोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेटर अक्सर किसी ना किसी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से चर्चा रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों खिलाड़ी अमेरिका में एग्जाम देने के लिए पढ़ाई करते नजर आए थे।

Advertisment

बाबर और रिजवान इस वक्त हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के द बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स के एजुकेशनल प्रोग्राम के लिए अमेरिका में मौजूद हैं। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें बाबर आजम अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

मोजे के साथ सैंडल पहने हुए बाबर आजम की तस्वीर हुई वायरल

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपनी कमाल की बल्लेबीजी के लिए दुनियाभर में खूब पसंद किए जाते हैं। बाबर आजम की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम ने एशिया कप फाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, पाकिस्तान टीम दोनों ही अहम मुकाबले जीतने में नाकाम रही थी।

इसके बाद पाकिस्तान ने घरेलू मैदानों पर अच्छी क्रिकेट खेली है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से सीरीज अपने नाम की।

Advertisment

इस बीच अमेरिका में मौजूद पाक कप्तान बाबर आजम की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बाबर कुछ लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह है बाबर आजम का मोजे के साथ सैंडल पहनना। फैंस बाबर के इस ड्रेसिंग सेंस से हैरान दिखे और वायरल तस्वीर पर कई मजेदार रिएक्शन दिए।

बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में कुछ महीनों बाद एशिया कप का आयोजन होना है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते अभी इसके आयोजन स्थलों पर कोई सहमति नहीं बनी है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ओर से इंडियन क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप खेलने की भी पेशकश की थी, लेकिन जय शाह ने इससे इनकार कर दिया।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News Babar Azam Pakistan