पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 23 सितंबर को सीरीज का तीसरा टी-20 मुकबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड ने फिरसे बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। 20 ओवर में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बस 158 रन ही बना सकी।
बेन डकेट और हैरी ब्रुक ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 8 रन पर ही अपने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को खो दिया। इसके बाद विल जैक और डेविड मलान ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 61 के स्कोर पर फिल साल्ट 14 रन बनाकर उस्मान कादिर का शिकार हो गए। फिर 2 ओवर के बाद जैक को भी उस्मान कादिर ने बाहर का रास्ता दिखाया। जैक ने 22 गेंदों में 8 चौके की मदद से 40 रन बनाए थे।
पाकिस्तानी गेंदबाजों को लगा कि अब मैच पर उनका दबदबा होगा लेकिन क्रीज पर खड़े बेन डकेट और हैरी ब्रुक ने उनके सभी इरादों पर पानी फेर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अंत तक अपने विकेट नहीं खोए और गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू किया। 8.3 ओवर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट 82 रन पर गिरा था इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने 139 रनों की साझेदारी बनाई। डकेट ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। वहीं, ब्रुक ने मात्र 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 81 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान कादिर ने 2 विकेट अपने नाम किए।
फेल हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
दूसरे टी-20 में बिना विकेट गँवाए इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 10 विकेट से पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई थी। लेकिन तीसरे टी-20 में रिजवान और बाबर की जोड़ी फुस हो गई। 28 रनों के अंदर ही पाकिस्तान ने अपने 4 विकेट खो दिए। मोहम्मद रिजवान (8 रन), बाबर आजम (8 रन ), हैदर अली (3 रन), इफ्तिकार अहमद (6 रन) जल्द पवेलियन की तरफ लौट गए। इसके बाद शान मसूद ने खुशदिल शाह के साथ मिलकर रन बनाने के लिए संघर्ष किया लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। खुशदिल 29 रन और उनके बाद मोहम्मद नवाज 19 रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद दूसरी छोर से क्रीज पर खड़े थे लेकिन दूसरी तरफ नियमित अंतराल पर विकेट गिरे। उस्मान कादिर बिना खाता खोले वापस गए और हारिस रउफ बस 4 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धूल चटा दी। सिर्फ शान मसूद अंत तक टीम की तरफ से लड़े लेकिन वह काफी नहीं था। उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। 20 ओवर के अंत में पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर बस 158 रन ही बनाए और इंग्लैंड 63 रनों से यह मैच जीत गया। जहां दूसरे टी-20 में इंग्लैंड एक भी विकेट नहीं ले पाया था वहीं, उन्होंने इस मैच में सारा बदला ले लिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।