टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रह चुके सुरेश रैना के साथ लंका प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में घटिया मजाक हुआ है। LPL 2023 के लिए ऑक्शन में उनकी बोली नहीं लगाई गई, जबकि सुरेश रैना का नाम लिस्ट में था। ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऑक्शन के दौरान उनका नाम तक नहीं पुकारा गया।
लिस्ट में सुरेश रैना का बेस प्राइस 50 हजार डॉलर रखा गया था। इस बेस प्राइस के साथ ही रैना का नाम शीट पर था, लेकिन उनका नाम बुलाया ही नहीं गया, जैसा ऑक्शन में बिड टेबल पर खिलाड़ियों का नाम पुकारा जाता है।
रैना के फैन्स हुए नाराज
सूत्रों के मुताबिक लंका प्रीमियर लीग 2023 के लिए सुरेश रैना ने नीलामी के लिए रजिस्टर नहीं करवाया था, लेकिन फिर भी उनका नाम लिस्ट में था। रैना ने ऑक्शन से अपना नाम वापस भी ले लिया था, लेकिन लिस्ट से उनका नाम हटाया ही नहीं गया। अगर सुरेश रैना ने अपना नाम वापस ले लिया था तो लीग के अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि वे लिस्ट से रैना का हटवाए।
बहरहाल इस पूरे मामले से सुरेश रैना के फैन्स के बीच काफी नाराजगी। उन्हें लगता है कि यह उनके पसंदीदा क्रिकेटर की बेइज्जती है। बता दें कि सुरेश रैना भारत और सीएसके के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार आईपीएल करियर के दौरान 205 मैचों में 5500 रन बनाए। इसके साथ उनके नाम टूर्नामेंट में शतक भी है। रैना ने आईपीएल में चेन्नई के अलावा कुछ समय के लिए गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व किया है।
30 जुलाई से होगी LPL 2023 की शुरुआत
लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 30 जुलाई से होगी और यह 20 अगस्त, 2023 तक खेला जाएगा। इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। वह कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए हमवतन नसीम शाह के साथ खेलेंगे।