Advertisment

ऋषभ पंत को लेकर बुरी खबर, इतने सालों तक टीम में नहीं कर पाएंगे वापसी

ऋषभ पंत की वापसी को लेकर सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, सौरव गांगुली का बयान आग की तरह फैल रहा है। आपको बता दें कि...

author-image
Manoj Kumar
New Update
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर के समय भयानक हादसे का शिकार हो गए थे। यह दुर्घटना इतना दर्दनाक था कि वह काफी चोटिल हो गए थे और लंबे समय से क्रिकेट हो गए हैं। बता दें कि पंत के घुटने की सर्जरी हुई है और उन्होंने काफी समय अस्पताल में बिताया है।

Advertisment

हाल ही में उनकी एक तस्वीर आई थी जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दिए थे। वहीं, आगामी इंडियन टी-20 लीग 2023 से भी वह बाहर हो गए हैं जिससे पंजाब फ्रेंचाईजी को झटका लगा है। लेकिन इससे ज्यादा बड़ा झटका भारतीय टीम को लगा है।

दरअसल, भारत फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसके बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और फिर इसी साल वनडे वर्ल्ड कप 2023। ऐसे में टीम में अनुभवी विकेटकीपर की कमी है और उस स्थान को पूरा करने के लिए ऋषभ पंत से अच्छा कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है।

ऋषभ पंत इस दिन करेंगे क्रिकेट में कमबैक

एक ओर जहां ऋषभ पंत की वापसी को लेकर सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, सौरव गांगुली का बयान आग की तरह फैल रहा है।

सौरव गांगुली दिल्ली फ्रेंचाईजी के क्रिकेट डायरेक्टर हैं और उन्होंने पंत की रिकवरी पर एक महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान किया है। उन्होंने साल 2023 वनडे विश्व कप और यहां तक ​​कि 2024 20-20 विश्व कप के लिए उनकी उपलब्धता पर एक संदेह जताया।

उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कई बार बात की। जाहिर तौर पर वह चोटों और सर्जरी के माध्यम से कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। उन्हें भारत के लिए खेलने में एक से दो साल भी लग सकते हैं।" यह बात सुनकर ऋषभ पंत के फैंस काफी दुखी हैं।

डेविड वॉर्नर हैं दिल्ली के कप्तान

इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है और दिल्ली का पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 1 अप्रैल को खेला जाएगा। ऐसे में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है।

Cricket News India General News Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 India vs Australia 2023 IND vs AUS