Advertisment

बुरी खबर: वनडे वर्ल्ड कप से पहले चोट के चलते कप्तान हुए टीम से बाहर!

वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। कलाई की चोट के चलते पैट कमिंस फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में सभी टीमें जुट चुकी हैं। भारत-पाकिस्तान सहित बाकी एशियाई टीमें वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भाग लेकर अपनी तैयारियों का जायजा करने वाली हैं। वहीं बाकी टीमें एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली हैं।

Advertisment

एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती नजर आएगी। वहीं वर्ल्ड कप 2019 की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी तैयारियों के लिए सितंबर में चार मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी -20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। कलाई की चोट के चलते पैट कमिंस फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं।

कलाई की चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए पैट कमिंस

हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई ऐतिहासिक एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। हालांकि शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज के दो रोमांचक मुकाबलों में करीबी हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते एशेज सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। हालांकि सीरीज के आखिरी और रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कलाई की चोट लग गई थी।

Advertisment

जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अगस्त से खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एशिया कप के बाद सितंबर में भारत के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज तक पैट कमिंस की टीम में वापसी करने की उम्मीद है। अगर कमिंस की चोट आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया को मेगा टूर्नामेंट से पहले तगड़ा झटका लग सकता है। बता दें कि 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका ने वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान किया है। जिनमें युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को मौका दिया गया हैं।

यहां देखिए

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अफ्रीका की एकदिवसीय टीम: तेंबा बवुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी,वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डर डुसेन, एनरिक नॉर्खिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अफ्रीका की टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, तेंबा बवुमा, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स,डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डर डुसेन

 

Test cricket T20-2023 Australia Cricket News South Africa Pat Cummins ODI World Cup 2023