धोनी: आईपीएल 2023 अपने आखिरी चरण पर है और टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुँचने को को लेकर घमासान मचा हुआ है। फिलहाल टेबल की टॉप पर गुजरात टाइटंस 18 पॉइंट्स लेकर बैठी है और वह टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी है। उसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जो 1 बेनातीजे मैच के कारण 15 पॉइंट्स लेकर बैठी हैं। शनिवार, 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली के साथ है। अगर वह आज यह मैच जीत जाते हैं तो वह टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएंगे। हालांकि, अगर दिल्ली ने उनका गेम बिगाड़ा तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
DC vs CSK: एमएस धोनी घुटने की चोट के कारण निचले क्रम में करते हैं बल्लेबाजी
इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि घुटने की चोट के कारण कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं।
हसी ने शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, "यह बहुत स्पष्ट है कि वह आखिरी के कुछ ओवरों में आना पसंद करते हैं, यही उनकी योजना है। उनका घुटना 100 प्रतिशत सही नहीं है, और वह पूरे टूर्नामेंट में जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। वह जल्दी बैटिंग करने नहीं आना चाहते, क्योंकि पहले आने पर तेज सिंगल्स और डबल्स दौड़ने पड़ेंगे, जिससे उनके घुटने पर दबाव पड़ेगा।"
दर्द में रहकर भी टीम के लिए दे रहे बड़ा योगदान
गौरतलब है कि, मैच के दौरान धोनी कभी-कभी लंगड़ाते भी हैं और रन लेने के दौरान जब वह दौड़ते हैं तो उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद उन्होंने विकेट कीपिंग जारी रखी है उनका यह योगदान भुलाये नहीं भूला जाएगा।
हसी ने भी धोनी की प्रतिबद्धता पर कहा कि, "वह पूरे टूर्नामेंट में जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। धोनी इस खेल के लिजेंड हैं।"
बात करें आज के मैच की तो यह मुकाबला चेन्नई के लिए बेहद ही अहम है और धोनी जरूर टीम का हिस्सा होना चाहेंगे। लेकिन अगर उनकी चोट उन्हें ज्यादा परेशान करती रही तो शायद वह फाइनल मुकाबले में भी नहीं दिखाई दें।