MS Dhoni: साल 2022 में इंडियन टी-20 लीग 2023 के मिनी ऑक्शन के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई ने सबको चौंकाते हुए कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा था। चेन्नई अपने युवा ऑल राउंडर सैम करन को तो नहीं रिटेन कर पाई लेकिन उन्होंने इससे भी बड़ा हुक्कम का इक्का अपने पाले में लाया। चेन्नई ने बेन स्टोक्स को आगामी सीजन के लिए 16.25 करोड़ में खरीदकर सबको हैरान कर दिया था।
हालांकि, अब चेन्नई की टीम और एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर चेन्नई और धोनी को बड़ा झटका लगा है। टीम ने काइल जैमीसन को अपने पाले में शामिल किया था लेकिन अब खबर है कि वह चोट के कारण 3-4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।
बता दें कि काइल जैमीसन को चेन्नई ने नीलामी के दौरान 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में जैमीसन की गैरमौजूदगी से चेन्नई को बड़ा झटका लगेगा। इसके साथ ही अब फैंस ने अपने विचार साझा करने शुरू कर दिए हैं कि ऐसे समय में धोनी को क्या करना चाहिए।
आइए देखें एमएस धोनी को (MS Dhoni) फैंस के सुझाव
Dasun Shanaka is the best option for the Replacement
— Mrityunjay Soni (@MrityunjayCE) February 20, 2023
CSK walo aankh band karke Dasun Shanaka ko le lo ab !
— Harsh Tegta (@tegtaharsh97) February 20, 2023
Good, CSK can't play 2 test players
— Resistor (@veda_nt_) February 20, 2023
Shanaka, Coetzee Who will csk choose
— that_one_Jeshua (@OneJeshua) February 20, 2023
Ye bsdka bas wtc final khelne ke liye hi paida hua tha
— Viraj Kadam (@Virajkada46) February 20, 2023
Meanwhile CSK pic.twitter.com/pGtjTVTQDm
— Prasun Jha (@jprasun21) February 20, 2023
Advantage csk
— Cricket 💙 (@jamestown_07) February 20, 2023
Let's laugh at csk 😂
— VIRAT TILL DEATH (@ViratTilldeath) February 20, 2023
बात करें इंडियन टी-20 लीग की तो आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात अपने होम ग्राउन्ड में धोनी की टीम चेन्नई से भिड़ेगी। साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट रही है। लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
खबर है कि एमएस धोनी अपना आखिरी इंडियन टी-20 लीग खेलेंगे। ऐसे में वह जरूर चाहेंगे की आखिरी बार वह ट्रॉफी जीतें। जैमीसन के टीम से बाहर होने के बाद चेन्नई को बड़ा झटका लगा है। आइए देखें अभी कौन से खिलाड़ी टीम में हैं और चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा है।
चेन्नई
रिटेन किए गए खिलाड़ी
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा
खरीदे गए खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिद्धू, अजय मंडल, भगत वर्मा