अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 15 ओवर में 171 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया।
मुकाबले चेन्नई की जीत में सीनियर प्लेयर्स ने अहम रोल निभाया। उसमें अंबाती रायडू ने भी योगदान दिया, जिन्होंने मात्र 8 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए। इस बीच मैच के बाद अंबाती रायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह रोते हुए नजर आए। साथ में साथी खिलाड़ी सात्वना दे रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। उनमें से कुछ रिएक्शन यहां दिए जा रहे हैं।
देखिए फैन्स के रिएक्शन्स
bahubali rayudu 💛
— Captain (@iEatCricket) May 30, 2023
Bahubali @RayuduAmbati ❣️
— Rolex Sir 🦂 (@bazz_ball) May 30, 2023
buddy didn't have a great international career but ruled IPL with MI and CSK both 🤘🙏
— Zimbabar Azambwe (@Azam_says) May 30, 2023
6 ipl trophy
— Vishal Kotwal (@vkotwal1015) May 30, 2023
Ambati raydu >>>>>>
— Sarthak☣️ (@Sarthak_v_v__) May 30, 2023
He got less chances for India.
— S_J (@ShyamJa98851252) May 30, 2023
This man got a lot of strength in his hand
— Woke Russell 🚩 (@em_Adii) May 30, 2023
He will be remembered
The Whole csk team tomorrow make me emotional 💔💔😭😭😭😭
— Ravi Khandelwal (@RavikhandelwalK) May 30, 2023
Bahubali
— Ayush (@Ayushhhh_02) May 30, 2023
आईपीएल करियर रहा है शानदार
रायडू के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 16 मुकाबलों में 158 रन बनाए। आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने आईपीएल में दो टीमों के लिए खेला है। इसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं। वह अब 6 आईपीएल टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। तीन टाइटल मुंबई के साथ, जबकि तीन टाइटल चेन्नई के साथ। उन्होंने आईपीएल में कुल 204 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28.23 की औसत से 4348 रन बनाए हैं। जिसमें 22 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
गुजरात के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद अंबाती रायडू ने खुश होकर कहा, "यहां एक कहानी का अंत होता है। मैं और ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में इतनी बेहतरीन टीम से खेला हूं। मैं जीवन भर मुस्कुरा सकता हूं। पिछले 30 वर्षों में मैंने जो भी कठिन परिश्रम किया है, मुझे खुशी है कि मैं इस नोट पर पूरा कर पाया। मैं वास्तव में अपने परिवार, मेरे पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके बिना यह संभव नहीं होता।"