in

आखिरी आईपीएल मैच में अंबाती रायडू को रोता देख सभी हो गए इमोशनल, फैन्स बोले- ‘बाहुबली रायडू’,

रायडू ने मात्र 8 गेंदों में 1 चौका और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए।

Ambati Rayudu after IPL 2023 Final (Image Source: Twitter)
Ambati Rayudu after IPL 2023 Final (Image Source: Twitter)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 15 ओवर में 171 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया।

मुकाबले चेन्नई की जीत में सीनियर प्लेयर्स ने अहम रोल निभाया। उसमें अंबाती रायडू ने भी योगदान दिया, जिन्होंने मात्र 8 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए। इस बीच मैच के बाद अंबाती रायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह रोते हुए नजर आए। साथ में साथी खिलाड़ी सात्वना दे रहे हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। उनमें से कुछ रिएक्शन यहां दिए जा रहे हैं।

देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

 

आईपीएल करियर रहा है शानदार

रायडू के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 16 मुकाबलों में 158 रन बनाए। आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने आईपीएल में दो टीमों के लिए खेला है। इसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं। वह अब 6 आईपीएल टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। तीन टाइटल मुंबई के साथ, जबकि तीन टाइटल चेन्नई के साथ। उन्होंने आईपीएल में कुल 204 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28.23 की औसत से 4348 रन बनाए हैं। जिसमें 22 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

गुजरात के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद अंबाती रायडू ने खुश होकर कहा, “यहां एक कहानी का अंत होता है। मैं और ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में इतनी बेहतरीन टीम से खेला हूं। मैं जीवन भर मुस्कुरा सकता हूं। पिछले 30 वर्षों में मैंने जो भी कठिन परिश्रम किया है, मुझे खुशी है कि मैं इस नोट पर पूरा कर पाया। मैं वास्तव में अपने परिवार, मेरे पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके बिना यह संभव नहीं होता।”

Sara Ali Khan with Vicky Kaushal in IPL 2023 Final

CSK के चैंपियन बनने पर जश्न मनाते सारा अली खान का वीडियो वायरल, फैंस बोले- ‘यह पक्की गिल वाली सारा तो नहीं है’

Peacekeeper Elite League (PEL) Peacekeeper Elite League (PEL) 2023

Peacekeeper Elite League (PEL) 2023 Summer: जानें सभी टीम, शेड्यूल और बाकी जानकारी