in

‘बहुत गलत हो रहा चहल भाई के साथ’, रोमांटिक अंदाज में शख्स के साथ नजर आई धनश्री तो फैन्स के आए रिएक्शन्स

युजवेंद्र चहल इंडियन टी-20 लीग 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।

भारतीय स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। हालांकि, वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन किसी मूवी सीन या डायलॉग पर रील्स बनाते हुए नजर आते हैं। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

वह भी आए दिन पति युजवेंद्र चहल के साथ रील्स और वीडियो बनाती रहती है। इस बीच उन्होंने अपने ऑफिसिएशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्हें एक अनजान व्यक्ति के साथ देखा गया। इसे देखकर फैन्स अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, धनश्री वर्मा ने इंस्टा पर जो स्टोरी लगाई है, उसमें उनके साथ एक अनजान शख्स भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया उनके इस स्टोरी के स्क्रीनशॉट को किसी ने पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह देखते वायरल हो गया। अब फैन्स धनश्री को ट्रोल कर रहे हैं।

ट्विटर पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं आईं

 

 

आपको बता दें कि धनश्री वर्मा पेशे से एक कोरियाग्रॉफर हैं और वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं। वह इससे पहले भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ भी सुर्खियों में आ चुकी है। धनश्री के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं।

दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह अब इंडियन टी-20 लीग आगामी संस्करण में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। राजस्थान अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ करेगा।

राजस्थान की पूरी टीम-

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, जेसन होल्डर, आर. अश्विन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, जो रूट, ओबेड मैककॉय, डोनोवन फरेरा, केएम आसिफ, केसी करियप्पा, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदिप यादव, अब्दुल बसिथ, कुनाल सिंह राठौर, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ।

पाकिस्तान अफगानिस्तान

‘क्या हम वहां हारने गए थे?’, अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज गंवाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का फूटा गुस्सा

Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

अब पृथ्वी शॉ के लिए खुल जाएंगे टीम इंडिया के दरवाजे!, दिग्गज क्रिकटर ने कहा- पूरी तरह खेलने के लिए तैयार