आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है, क्योंकि जो टीम हारेगी उसका सफर समाप्त हो जाएगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस तरह गुजरात की ओर से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक पूरे सीजन में गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई थी और आज फिर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े।
साहा 7वें ओवर में पीयूष चावला का शिकार बने। वह 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। साई सुदर्शन के साथ मिलकर गिल ने पारी को आगे बढ़ाया और आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। उन्होंने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा शतक जड़ दिया।
पहले 50 रन गिल ने 32 गेंदों में बनाए, लेकिन इसके बाद अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने 17 गेंदें ली। मुंबई के खिलाफ शतक लगाते ही गिल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधे और मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
यहां देखिए गिल के शतक पर फैन्स के रिएक्शन
Shubman Gill is a very special player. pic.twitter.com/tuOY8fP9z9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2023
Indian cricket day by day scintillating
— ram333 (@tarak33383) May 26, 2023
Showing levels to one match wonders😌
— VK 18🇮🇳 (@Tomarv18) May 26, 2023
Well played king
— Ahsan malala (@AhsanMalal43338) May 26, 2023
Unreal acceleration 🔥🔥
— Ajay (@astrophilia_aj) May 26, 2023
India have bright future in cricket now 😉
— Prince soni (@Prince223034) May 26, 2023
RUN MACHINE-SHUBHMAN GILL
— Ashish Prajapati🇮🇳 (@Aash_prajapati) May 26, 2023
Student of Virat sir
— Tanishq (@183and82) May 26, 2023
Taking revenge from Madhwal.
— MaDaRa (@Blitz_MaDaRaa) May 26, 2023
Virat fan Gill owned mc vadapav and his fans
— Tanishq (@183and82) May 26, 2023
Dude. This man is a machine
— Tom Gravestone (@Whygravestone) May 26, 2023
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद गिल को साई सुदर्शन का अच्छा साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं।
शुभमन गिल की पारी 129 रनों पर समाप्त हो गई है। उन्होंने अपनी पारी मे 7 चौके और 10 गगनचुंबी छ्क्के जड़े।