Advertisment

बालाजी ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ, कहा- जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया वह शानदार

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया, वह शानदार है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​टेस्ट क्रिकेट का सवाल है जसप्रीत बुमराह का भविष्य उज्जवल है। बुमराह ने 24 टेस्ट मैच में 101 विकेट लिए हैं, जिसमें 6 बार पांच विकेट भी शामिल है।

Advertisment

जसप्रीत बुमराह हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार मैचों में 18 विकेट लेकर भारत के प्रमुख गेंदबाज बने। सीरीज में बुमराह इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन के बाद कुल मिलाकर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।बालाजी ने कहा कि तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में 27 वर्षीय बुमराह को क्रिकेट के सबसे शुद्ध प्रारूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

बालाजी ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में काफी प्रगति की है। वह भविष्य में बड़ी भूमिका निभाएंगे। जिस तरह से उन्होंने सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों से प्रदर्शन किया है, वह देखने लायक है। दोनों प्रारूप बिल्कुल ही अलग है। बहुत ही कम आपको लाल गेंद और सफेद गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. हमने कई बल्लेबाजों को ऐसा करते देखा है, लेकिन बहुत ही कम गेंदबाजों को दोनों प्रारूप में प्रगति करते देखा होगा।

Advertisment

बुमराह एक असाधारण गेंदबाज हैं

बालाजी ने कहा कि 2019 में बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बने। बालाजी ने बुमराह को छोटी उम्र से ही ढेर सारी जिम्मेदारी निभाने के लिए सराहा। बुमराह एक असाधारण गेंदबाज हैं। मैं बुमराह को न केवल एक कुशल गेंदबाज के रूप में देखता हूं, बल्कि उनमें नेतृत्व करने का गुण भी है। जिस तरह से उन्होंने टीम की जिम्मेदारी संभाली है वह शानदार है।

Test cricket Cricket News India General News Jasprit Bumrah India tour of England 2022