Advertisment

स्पिनर गेंदबाज के टकले पर गेंद रगड़ते हुए जो रूट का वीडियो का हुआ वायरल, जानें क्यों कि ऐसी हरकत?

Bald tempering: जैक लीच और जो रूट के बीच एक मजेदार घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया। टीम के पूर्व कप्तान स्पिनर के...

author-image
Manoj Kumar
New Update
bald tampering जो रूट

bald tampering जो रूट

Bald tempering: पाकिस्तान और इंग्लैंड इस समय रावलपिंडी स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने में व्यस्त है। इस मैच में दर्शकों को कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं। लेकिन सीरीज के लिए तैयार की गई फ्लैट पिच देखकर फैंस ज्यादा ही गुस्से में हैं।

Advertisment

दरअसल, इस पिच में कोई टर्न, बॉउन्स और स्विंग नहीं है। इसलिए खिलाड़ी इस मैच में अधिक से अधिक फायदा उठाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बता दें कि इस पिच में गेंदबाजों को काफी मुश्किलें हो रही हैं क्योंकि उन्हें विकेट नहीं मिल रहा है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम एक नए तरकीब के साथ सामने आई है।

देखें Bald tempering का वीडियो

वीडियो की बात करें तो, मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी के दौरान, जैक लीच और जो रूट के बीच एक मजेदार घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया। टीम के पूर्व कप्तान स्पिनर के टकले पर बॉल को शाइन करते हुए नजर आए। दरअसल, जो रूट ने लीच की टोपी उतारी और उनके गंजे सिर पर बॉल रगड़ा। उसके बाद उन्हें टोपी वापस पहना दिया। वहीं, इस घटना को देखने के बाद जेम्स एंडरसन भी हंस पड़े। फैंस भी इस हरकत को Bald tempering का नाम दे रहे हैं। 

Advertisment

इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को रुला दिया है

मैच के बात करें, रावलपिंडी स्टेडियम में पूरी तरह से सपाट विकेट बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना हुई है। गेंदबाजों को विकेट पर बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिल रहा। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद इंग्लैंड परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने में सफल रहा। पहली पारी में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने चार बल्लेबाजों के शतकों की बदौलत 657 रन बनाए।

हैरी ब्रूक, ओली पोप, बेन डकेट, और जैक क्रॉली सभी ने शतक बनाए। इसके अलावा, इंग्लिश टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए, जैसे कि एक टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे बड़ा स्कोर (506 रन)।

Advertisment

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम और उनकी टीम को यह कहते हुए ट्रोल किया कि उन्होंने 500 रन इस तथ्य की बदौलत बनाए कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बीमार थे। अगर वे बेहतर स्थिति में होते, तो वे पाकिस्तान की खटिया खड़ी कर देते।"

Cricket News General News Pakistan England Pakistan vs England 2022 PAK vs ENG Joe Root